जयपुर.प्रदेश में आज से कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई. कांग्रेस ने इस बार प्रदेश में 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. इस सदस्यता अभियान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी सदस्यता का नवीनीकरण करवाया, जिसका अनुमोदन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने किया. आज ही प्रदेश कांग्रेस की ओर से कार्यक्रम में पहुंचे विधायकों, मंत्रियों और पदाधिकारियों को पहले दिन ही 5 लाख फार्म दिए गए.
इस दौरान गहलोत ने कहा कि सदस्यता एक महत्वपूर्ण अभियान है. इसके बाद कांग्रेस का जन जागरण अभियान भी अहम होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजागरण अभियान में पदयात्रा होगी और प्रभात फेरी निकलेगी ताकि जनता के बीच यह बात पहुंचे की जो ताकतें सत्ता पर हावी हैं, वह साम्प्रदायिक हैं और उनका लोकतंत्र पर यकीन नहीं है.
पढ़ें:कांग्रेस सदस्यता अभियान लांच: नहीं शामिल हो सके माकन, बैठक में पहुंचे केवल 18 विधायक और 7 मंत्री
उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर सत्ता में आना आसान काम है. आग लगाना आसान होता है, लेकिन उसे बुझाना बहुत मुश्किल होता है. केंद्र की सत्ता पर साम्प्रदायिक ताकतें हावी हैं. अगर कोई सरकार से असहमत है और सरकार के खिलाफ कुछ कह दिया तो वह देशद्रोही कहा जाता है. आजादी के बाद पहली बार ऐसा माहौल बना है. आज देश में लोकतंत्र, संविधान और देश खतरे में है. ऐसे में कांग्रेस के साथ ही देशवासियों की जिम्मेदारी है कि वे ऐसी ताकतों को पहचानें.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सब साथ बैठे हैं और पहले जो भूल चूक हुई, वह हुई. अब हम सब एकजुट होकर काम करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह भी कहा की कि सदस्यता अभियान में भले ही हम मेंबर कम बनाएं लेकिन जो भी मेंबर बने वह हवा में न बनाकर असली कांग्रेस के मेंबर बने.