जयुपर.राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन सोमवार को अपने एकदिवसीय दौरे के चलते जयपुर पहुंचे. बता दें कि अजय माकन इंडिगो की फ्लाइट 6e-114 से दिल्ली से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे हैं. माकन को जयपुर एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधायक रफीक खान, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धर्मेंद्र राठौड़, जियाउर रहमान और संदीप चौधरी सहित कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.
बता दें कि अजय माकन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस के जवान भी जयपुर एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. अजय माकन ने इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए भी कहा कि राजस्थान विधानसभा के अंतर्गत होने वाले उपचुनाव के नाम तय करने के सिलसिले में आज मैं जयपुर आया हूं. सीएमआर और पीसीसी में इसी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है. इसी के साथ ही माकन ने कहा कि इन नामों को तय करने के बाद सभी नामों को केंद्रीय सीईसी से अप्रूव भी कराया जाएगा. उसके बाद ही राजस्थान में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव के उम्मीदवारों के नाम भी घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें.राजस्थान : उपचुनाव को लेकर माकन की आज अहम बैठक, राजनीतिक नियुक्तियों पर चर्चा संभव