राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीएम गहलोत ने मंत्री बनने वाले विधायकों को दी शुभकामनाएं...कहा-हम सब मिलकर 2023 में फिर बनाएंगे सरकार - राजस्थान कैबिनेट विस्तार

सीएम अशोक गहलोत की नई टीम तैयार हो चुकी (Rajasthan Cabinet Reorganization) है. गहलोत की टीम में 11 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्री के रूप शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण से पहले सीएम ने ट्वीट करते हुए मंत्री बनने वाले सभी विधायकों को शुभकामनाएं दी हैं.

Rajasthan Cabinet Reorganization, Jaipur news
सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई

By

Published : Nov 21, 2021, 3:30 PM IST

Updated : Nov 21, 2021, 3:40 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्री पद के रूप में शपथ लेने वाले विधायकों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि हम सब मिलकर 2023 में एक बार फिर एकजुटता के साथ सरकार बनाएंगे.

मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज राजस्थान सरकार (Gehlot Government) के मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सभी विधायकगणों को शुभकामनाएं. पिछले 35 महीने में हमारी सरकार ने प्रदेश को संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सुशासन देने का कार्य किया है. तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हमारी सरकार ने प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल में हुए विधानसभा उपचुनावों और स्थानीय निकायों के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाकर जनता ने हमारी सरकार के सुशासन पर मुहर लगाई है. हम सभी को आने वाले समय में भी जनता के इस विश्वास को बनाए रखने का है. इसके लिए पूरी मेहनत और समर्पण के साथ कार्य जारी रखना है.

यह भी पढ़ें.Rajasthan Cabinet Reorganization: Sachin Pilot बोले- संतुलित रहेगा कैबिनेट, मिशन 2023 के लिए हम तैयार...आलाकमान को कहा धन्यवाद

गहलोत ने कहा कि हम सब एकजुटता के साथ कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में कांग्रेस की नीति, विचारधारा और कार्यक्रम को आम जनता तक लेकर जाएंगे. साथ ही विकास के एजेंडे पर एक बार फिर 2023 के विधानसभा चुनाव को जीतकर फिर राजस्थान में सरकार बनाएंगे.

सीएम गहलोत का ट्वीट
Last Updated : Nov 21, 2021, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details