जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्री पद के रूप में शपथ लेने वाले विधायकों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि हम सब मिलकर 2023 में एक बार फिर एकजुटता के साथ सरकार बनाएंगे.
मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज राजस्थान सरकार (Gehlot Government) के मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सभी विधायकगणों को शुभकामनाएं. पिछले 35 महीने में हमारी सरकार ने प्रदेश को संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सुशासन देने का कार्य किया है. तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हमारी सरकार ने प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल में हुए विधानसभा उपचुनावों और स्थानीय निकायों के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाकर जनता ने हमारी सरकार के सुशासन पर मुहर लगाई है. हम सभी को आने वाले समय में भी जनता के इस विश्वास को बनाए रखने का है. इसके लिए पूरी मेहनत और समर्पण के साथ कार्य जारी रखना है.