राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान उपचुनाव: दो दिन में सिर्फ एक नामांकन हुआ दर्ज, 30 मार्च है नामांकन की आखिरी तारीख

राजस्थान उपचुनाव के मद्देनजर चूरू की सुजानगढ़ सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयपाल सिंह श्योराण ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 मार्च है. तीनों सीटों पर अभी तक केवल एक ही नामांकन दाखिल हुआ है.

By

Published : Mar 24, 2021, 9:32 PM IST

rajasthan byelection,  rajasthan news
राजस्थान उपचुनाव

जयपुर.प्रदेश की तीन विधानसभाओं के लिए होने वाले उपचुनाव में नामांकन के दूसरे दिन चूरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी विजयपाल सिंह श्योराण ने नाम निर्देशन पत्र (नोमिनेशन) दाखिल किया.

पढे़ं:SPECIAL :उपचुनाव के रण में RLP पर निगाहें...किसे होगा नुकसान और किसे फायदा, यही चर्चा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि उम्मीदवार 30 मार्च तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर सकते हैं. 31 मार्च को प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी. जबकि 3 अप्रैल तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे. 17 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना 2 मई को करवाई जाएगी. प्रवीण गुप्ता ने बताया कि आमजन नामांकन की स्थिति, उम्मीदवारों द्वारा अपलोड किए गए एफिडेविट आदि सभी तरह की जानकारी विभाग की वेबसाइट ceorajasthan.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं.

विभाग की वेबसाइट पर 'एसेंबली बाइ इलेक्शन—2021' लिंक दिया है, जहां उपचुनाव से जुड़ी तमाम तरह की जानकारी उपलब्ध हैं. गौरतलब है कि राज्य में सुजानगढ़, राजसमंद और सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को मतदान होगा. भारत निर्वाचन आयोग ने अभी वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र पर उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details