जयपुर. भाजपा के 'हर घर तिरंगा अभियान' का आगाज मंगलवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय से हुआ. भाजपा सांसद दीया कुमारी ने यहां तिरंगा वाहन रैली रवाना कर इसका आगाज किया. 15 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान के तहत प्रदेश में 50 लाख घरों पर तिरंगा लगाया (Har Ghar Tiranga campaign in Rajasthan) जाएगा. इस दौरान भाजपा भगवान राम और वंदे मातरम के गीतों के साथ प्रभात फेरियां भी निकालेगी.
दरअसल अभियान के तहत मंगलवार से 11 अगस्त तक जन जागरण से जुड़े कार्यक्रम किए जाएंगे जिसमें तिरंगा वाहन रैली संगोष्ठी, पोस्टर, होर्डिंग आदि लगाए जाने का काम भाजपा नेता व कार्यकर्ता करेंगे. वहीं 10 से 12 अगस्त के बीच भाजयुमो कार्यकर्ता, मंडल स्तर पर तिरंगा वाहन रैली निकालेंगे. इसी तरह 11 से लेकर 13 अगस्त तक जिला और मंडल स्तर पर बीजेपी के कार्यकर्ता अलसुबह भगवान राम और वंदे मातरम के गान के साथ प्रभात फेरियां निकालेंगे. यह जानकारी भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए सांसद और अभियान की प्रदेश संयोजक दीया कुमारी और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने दी.
पढ़ें:जानिए सांसद दीया कुमारी ने क्यों कहा घटिया बात करते हैं सीएम गहलोत...