जयपुर. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार के 30 अप्रैल के नोटिफिकेशन के बाद प्रदेश ऐसा पहला राज्य बन गया है, जिसने बायोफ्यूल के लिए पॉलिसी बनाई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बदलाव हो रहा है, उसे देखते हुए सरकार और समाज की भलाई के लिए ऐसे कदम पहले उठाने चाहिए. केंद्र सरकार ने 20% बायोफ्यूल मिक्स करने की छूट दी है.
गाड़ी में 20 प्रतिशत बायोफ्यूल यूज करने से पैसा कम लगेगा तो वहीं प्रदूषण भी कम होगा. जिससे धुंआ कम निकलेगा और रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. पायलट ने कहा कि बायोफ्यूल पॉलिसी का नौजवानों, छात्रों को सोशल मीडिया पर प्रचार करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान सबसे बड़ा प्रदेश है तो अगर यहां उत्पादन ज्यादा होगा तो खपत भी ज्यादा ही होगी. जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी.
यह भी पढ़ें : मुगल-ए-आजम का जमाना गया :राजस्थान पुलिस
मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि हमने दुनिया के मुताबिक बायोफ्यूल के लिए नियम बनाए हैं और अब कोई यदि आउटलेट खोलना चाहता है तो हम उसको अधिकृत करेंगे. हम उसका भी मापदंड तय कर वेरीफाइड करेंगे ताकि वह बिना किसी मिलावट के बायोफ्यूल बेच सके.