- मास्क की अनिवार्यता का विधेयक सदन में पारित
- देश में राजस्थान बना पहला प्रदेश
LIVE :विधानसभा में मास्क की अनिवार्यता का विधेयक पारित, राजस्थान बना देश का पहला प्रदेश
21:14 November 02
विधानसभा में मास्क की अनिवार्यता का विधेयक पारित, राजस्थान बना देश का पहला प्रदेश
19:55 November 02
गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर सरकार की तरफ से मंत्री रघु शर्मा दे रहे हैं जवाब
- राजस्थान विधानसभा
- गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर सरकार की तरफ से मंत्री रघु शर्मा दे रहे हैं जवाब
12:49 November 02
विधानसभा कार्यवाही जारी
- विधानसभा की कार्यवाही जारी
- सदन में कृषि संशोधन विधेयकों पर चर्चा जारी
- केंद्रीय कृषि कानूनों से किसान कमजोर होगा उसकी आए घटेगी बड़ी-बड़ी कंपनियां किसानों पर चलाए की मोनोपोली तो पशुधन और किसान के सहारे बने आढ़तियों का क्या होगा, सभी एक होकर करें इसका विरोध- लालचंद कटारिया कृषि मंत्री
11:04 November 02
विधानसभा की कार्यवाही शुरू
- राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरू
- प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौर ने कहा- गुर्जर आंदोलन के कारण पिछले 24 घंटे से रेलवे ट्रैक जाम है इंटरनेट सुविधा बंद कर रखी है
- आखिर प्रदेश सरकार एमबीसी समाज की मांग क्यों नहीं मान रही
- रेल मार्ग पर कर्नल बैंसला के नेतृत्व में सैकड़ों गुर्जर बैठे हैं इस पर सदन में सरकार को जवाब देना चाहिए
- इसी पर स्पीकर जोशी ने दी व्यवस्था तीनों संशोधन बिल बिल पारित होने के बाद इस मुद्दे पर सदन में की जाएगी चर्चा
10:58 November 02
सीएम गहलोत का ट्वीट
- कोरोना से बचाव हेतु मास्क की अनिवार्यता को लेकर कानून बनाने वाला देशभर में राजस्थान पहला राज्य होगा, क्योंकि कोरोना से बचाव के लिए मास्क ही वैक्सीन है और यही बचाव करेगा।प्रदेश में चल रहे 'कोरोना के विरुद्ध जनांदोलन' के साथ ही सरकार आज कानून बनाकर मास्क को अनिवार्य करने जा रही है।
10:52 November 02
सदन में हो सकता है हंगामा
- थोड़ी देर में शुरू होगी विधानसभा में आज की कार्यवाही
- गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर भी हो सकती चर्चा
- ऐसे में हंगामा होने के भी हैं आसार
- सदन में आज होनी है केन्द्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ संशोधन बिलों पर चर्चा
08:53 November 02
पूनिया आज नहीं रहेंगे सदन में मौजूद
- राजस्थान विधानसभा की कार्रवाई में आज भी शामिल नहीं होंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया
- खराब स्वास्थ्य के चलते कल देर रात गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में हुए थे रवाना
- स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए मेदांता हॉस्पिटल में किए गए भर्ती
- नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को सदन की कार्रवाई में शामिल नहीं होने की दी थी जानकारी
08:50 November 02
कांग्रेस पार्टी ने विधायकों के लिए जारी किया व्हिप
- राजस्थान विधानसभा में सत्र में आज पेश होने हैं 6 बिल
- जिनमें से चार बिल कृषि कानूनों से जुड़े हैं
- आज विधानसभा सत्र के लिए कांग्रेस पार्टी ने जारी किया व्हिप
- सभी कांग्रेस विधायकों का सदन में रहना जरूरी
07:11 November 02
विधानसभा में आज नहीं होगा प्रश्नकाल और शून्यकाल
जयपुर.राजस्थान विधानसभा के पांचवे सत्र के दूसरे चरण में आज सदन में प्रश्नकाल और शून्यकाल का नहीं होगा. सदन में सरकार द्वारा रखे जाने वाले पांच विधेयक पर चर्चा भी होगी उसके बाद संभवत से पारित भी किया जाएगा. इनमें केंद्रीय कृषि बिलो के खिलाफ लाए जाने वाले बिल भी शामिल है तो वही मास्क की अनिवार्यता वाला बिल भी शामिल है.
सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी लेकिन प्रश्नकाल उसमें निकाल नहीं होने के चलते विधायक अपने क्षेत्र की या प्रदेश से जुड़ी ज्वलंत समस्या नहीं उठा पाएंगे. हालांकि जो बिल सरकार लेकर आ रही है उस पर चर्चा के दौरान सभी राजनीतिक दलों को उनके विधायकों की संख्या के आधार पर समय दिया जाएगा. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और आमेंर से विधायक डॉक्टर सतीश पूनिया खराब स्वास्थ्य के चलते आज सदन की कार्यवाही में शायद ही शामिल हो पाएं. उन्होंने रविवार देर शाम इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया अपने खराब स्वास्थ्य की जानकारी दे दी थी.
सदन में इन विधेयकों पर होगी चर्चा
सोमवार को राजस्थान विधानसभा में सदन की कार्रवाई के दौरान जिन बिलो पर चर्चा होगी. उनमें..कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य संवर्धन व सरलीकरण राजस्थान संशोधन विधेयक 2020, कृषक सशक्तिकरण और संरक्षण कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार राजस्थान संशोधन विधेयक 2020, आवश्यक वस्तु विशेष उपबंध और राजस्थान संशोधन विधेयक 2020, सिविल प्रक्रिया संहिता राजस्थान संशोधन विधेयक 2020 पर चर्चा होगी. वहीं कृषि विश्विद्यालय से जुड़ा विधेयक भी चर्चा के लिए रखा जा सकता है.
इसके साथ ही कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश में मुंह पर मास्क की अनिवार्यता को लेकर भी विधेयक पर चर्चा की जाएगी और संभवत उन्हें पारित भी किया जाएगा. यह भी माना जा रहा है कि इन विधायकों को पारित होने के बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी जाएगी.