- सदन की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित
राजस्थान विधानसभा सत्र : सदन के पटल पर रखे गए संशोधन बिल, कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित - Proceedings of Rajasthan Legislative Assembly
11:27 October 31
सदन की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित
11:26 October 31
भाजपा विधायक दल की बैठक से गायब रहे जयपुर शहर से आने वाले भाजपा विधायक
- भाजपा विधायक दल की बैठक से गायब रहे जयपुर शहर से आने वाले भाजपा विधायक
- कालीचरण सराफ नरपत सिंह राजवी और अशोक लाहोटी नहीं हुए विधायक दल की बैठक में
- नगर निगम चुनाव के चलते बैठक में नहीं हुए शामिल
- वही वयोवृद्ध भाजपा विधायक कैलाश मेघवाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी विधायक दल की बैठक में नहीं हुए शामिल
- स्वास्थ्य कारणों से नहीं हुए शामिल
- वहीं विधायक अनिता भदेल और रुपाराम भी बैठक में नहीं हुए शामिल
- नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता में हुई बैठक वसुंधरा राजे सहित अन्य विधायक शामिल
- केंद्रीय कृषि बिलों के विरोध में सदन में लाए जाने वाले प्रदेश सरकार के बिल का भाजपा करेगी विरोध
- सदन के भीतर विरोध की बनी रणनीति
11:07 October 31
विधानसभा सत्र
- राजस्थान विधानसभा सत्र की कार्यवाही हुई शुरू
- सदन के पटल पर रखे जा रहे संशोधन बिल
- मंत्री शांति धारीवाल ने रखे बिल
- सदन में आज नहीं है प्रश्न काल और शून्य काल
10:54 October 31
विधानसभा में आज
- सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी पहुंचे विधानसभा
- महेश जोशी बोले - आज होगी बीएसी की बैठक
- बीएसी की बैठक में तय होगा सदन का कामकाज
10:52 October 31
बीजेपी विधायक दल की बैठक
- बीजेपी विधायक दल की बैठक
- नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता में हो रही बैठक
- सदन में सरकार को घेरने की रणनीति पर हो रहा मंथन
- प्रस्तावित कृषि संशोधन विधेयकों का विरोध करेगी बीजेपी
10:17 October 31
भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू
- विधानसभा में जारी है विधायक दल की बैठक
- वसुंधरा राजे भी बैठक में मौजूद
- अस्वस्थ होने के कारण सतीश पूनिया नहीं हुए शामिल
- नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी हैं बैठक में मौजूद
08:35 October 31
इन 13 नेताओं को दी जाएगी श्रद्धांजलि
- संशोधन विधेयकों को रखने के बाद दी जाएगी 13 नेताओं को श्रद्धांजलि इनमें पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ,पूर्व राज्यपाल अश्विनी कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री गुजरात केशुभाई पटेल ,पूर्व मुख्यमंत्री असम सईदा अनवर तैमूर, पूर्व सांसद जसवंत सिंह, पूर्व सांसद हरि सिंह ,पूर्व सांसद राधाकृष्ण बिरला , विधायक कैलाश चंद्र त्रिवेदी, पूर्व विधायक जकिया, पूर्व विधायक हीरालाल मीणा ,पूर्व विधायक शिव सिंह ,पूर्व विधायक रामेश्वर भारद्वाज, के साथ ही 16 सितंबर 2020 को कोटा जिले के खातोली क्षेत्र में घोषणा गांव के पास चंबल नदी में नाव पलटने से हुई घटना में मृतकों को भी दी जाएगी श्रद्धांजलि शोक अभिव्यक्ति के बाद आज की कार्रवाई कर दी जाएगी स्थगित
08:33 October 31
आज सदन के पटल पर रखे जाएंगे ये बिल
- राजस्थान विधानसभा में आज रखे जाएंगे केंद्रीय कृषि कानूनों के संशोधन विधेयक, चार बिल रखे जाएंगे विधानसभा में जिनमें कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) ( राजस्थान संशोधन) विधेयक 2020, कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर कराड (राजस्थान संशोधन) विधेयक 2020, आवश्यक वस्तु (विशेष उपबंध और राजस्थान संशोधन) विधेयक 2020, यह तीन बिल होंगे तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को संशोधन करने वाले जिन्हें रखेंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा में, इसके साथ ही सिविल प्रक्रिया संहिता (राजस्थान संशोधन) विधेयक रखेंगे संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल
06:56 October 31
राजस्थान विधानसभा का सत्र आज
- 15वीं राजस्थान विधानसभा का पांचवां सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. सरकार के लिहाज से पांचवां सत्र खासा महत्वपूर्ण है, क्योंकि यही पांचवां सत्र था, जिसमें तमाम राजनीतिक उठापटक के बाद कांग्रेस सरकार ने अपना बहुमत विधानसभा में साबित किया था.
- जिन कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी पूरे देश में सड़क पर उतरकर विरोध कर रही है, उसी कानून के खिलाफ अब सदन में भी कानून लाने की तैयारी हो रही है.
- दरअसल, इस सत्र में पंजाब के बाद राजस्थान वह राज्य बन जाएगा, जो केंद्रीय कृषि कानूनों को निष्क्रिय करने के लिए राज्य के अलग से कानून लेकर आएगा. जिससे कि केंद्रीय कानूनों का असर किसानों पर न पड़े.
- वहीं, इसी सत्र में किसानों के हितों को संरक्षित करने के लिए राजस्थान सरकार दीवानी प्रक्रिया संहिता 1960 में परिवर्तन कर किसान की 5 एकड़ तक की कृषि भूमि को कुर्क नहीं करने का संशोधन लेकर आएगी. साथ ही मास्क को लेकर भी कानून विधानसभा सत्र में लाया जाएगा.
- नहीं होगा प्रश्नकाल
विधानसभा की कार्यवाही 31 सुबह 11 बजे से शुरू होगी और पहले दिन पांच या उससे ज्यादा संशोधन, कानून सरकार की ओर से विधानसभा के पटल पर रखे जाएंगे. शनिवार को होने वाले विधानसभा सत्र में प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं होगा.
बिलों को विधानसभा में रखने के बाद कार्य सलाहकार समिति की बैठक होगी, जिसमें इन बिलों को पास करने के लिए दिन तय किया जाएगा और संभवतः सोमवार को यह सभी बिल विधानसभा में पास कर राज्यपाल को भेज दिए दिए जाएंगे और संभवतः सोमवार ही विधानसभा के पांचवें सत्र का अंतिम दिन हो.
- तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को निष्क्रिय करने के लिए आएंगे तीन कानून
विधानसभा में हाल ही में लोकसभा और राज्यसभा से पास हुए तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को निष्क्रिय करने के लिए तीन अलग-अलग कानून लाए जाएंगे, जिनमें एक कानून समर्थन मूल्य पर खरीद का होगा. जिसमें अगर कोई समर्थन मूल्य से कम में किसान की फसल को खरीदा है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई और जुर्माने का प्रावधान होगा.
- दीवानी प्रक्रिया संहिता 1960 में होगा संशोधन
किसानों को लाभ देने के लिए राजस्थान सरकार दीवानी प्रक्रिया संहिता 1960 की धारा 60(1) के परंतुक(बी) में संशोधन कर किसान की कुर्क न की जाने योग्य संपत्ति में उसकी पांच एकड़ सीमा तक की जमीन को भी सम्मिलित करने का निर्णय लेगी. इस बिल के पास होने के बाद ऋणी किसान की पांच एकड़ तक की कृषि भूमि कुर्क नहीं की जा सकेगी.
- महामारी एक्ट में मास्क का प्रावधान होगा शामिल
विधानसभा में कोरोना संक्रमण के चलते मास्क के इस्तेमाल को लेकर कानून भी लाया जा रहा है. अब तक सरकार जागरुकता के लिए और महामारी एक्ट के तहत लोगों को मास्क पहनने की हिदायत देती आई है, लेकिन अब विधानसभा में मास्क पहनने को लेकर कानून बना दिया जाएगा. जिसके बाद मास्क नहीं पहनने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.