जयपुर.वैश्विक महामारी के रूप में उभरे कोरोना वायरस के कहर के चलते 26 मार्च से वापस शुरू होने वाली राजस्थान विधानसभा सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. इस संबंध में भाजपा विधायकों ने स्पीकर सीपी जोशी से मांग की थी, इसके बाद जोशी ने यह फैसला लिया है.
विधानसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित पढ़ें:राज्यसभा चुनाव स्थगित होने के फैसले पर गर्माई सियासत, गहलोत के बयान पर भाजपा ने जताई आपत्ति
जिसकी जानकारी नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने दी. नेता प्रतिपक्ष के मुताबिक यदि विधानसभा की कार्यवाही वापस शुरू होती, तो सदन में 200 विधायकों के साथ उनका स्टाफ विधानसभा के कर्मचारी और सैकड़ों सुरक्षाकर्मियों को तैनात करना पड़ता और इससे कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा और बढ़ जाता. ऐसी स्थिति में विधायकों की मांग पर स्पीकर ने यह निर्णय लिया है और सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है.
पढ़ें:उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की दो टूक, कहा- विधानसभा सत्र स्थगित करें, वरना भाजपा विधायक नहीं होंगे शामिल
आपको बता दे कि मंगलवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में यह तय किया गया था, कि यदि विधानसभा में सत्र की कार्यवाही स्थगित नहीं की जाती है, तो फिर भाजपा विधायक सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं होंगे.