राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JAIPUR WEATHER: लॉक डाउन के बीच बरसे बादल, पारा लुढ़का - जयपुर मौसम की खबर

जयपुर में बढ़ती उमस वाली गर्मी के बीच मंगलवार को राहत देने वाली बारिश हुई. जिसके बाद शहर का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम में पश्चिमी विक्षोभ के कारण शहर का तापमान गिरा

जयपुर मौसम की खबर, jaipur weather news
लॉक डाउन के बीच बरसे बादल

By

Published : Mar 24, 2020, 6:47 PM IST

जयपुर. शहर में लॉक डाउन के बीच मौसम का मिजाज बदलता हुआ दिखा. प्रदेश में मंगलवार को हल्की बारिश भी हुई. लोगों ने घरों में रहकर मौसम का लुत्फ उठाया.
मौसम बदलाव को लेकर जारी ऑरेंज अलर्ट के बीच राजधानी में मंगलवार को दोपहर के बाद बादल मेहरबान नजर आए.

लॉक डाउन के बीच बरसे बादल

जयपुर के कई इलाकों में रिमझिम बारिश का दौर देखा गया. खुशनुमा मौसम के बीच सरकारी पाबंदियों के कारण लोग घरों में रहने को मजबूर थे. जयपुर के शहरों की बात करें तो सीकर रोड, विद्याधर नगर, झोटवाड़ा, वैशाली नगर और मालवीय नगर समेत कई इलाकों में बरसात हुई. जहां तक तापमान की बात है तो ये 5 डिग्री तक गिर गया. प्रदेश का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

पढ़ेंःCOVID-19: प्रदेश की 3 सीटों पर होने वाला राज्यसभा चुनाव स्थगित, कांग्रेस ने टाली विधायकों की बैठक

बता दें कि आम तौर पर मार्च महीने के मध्य में ही राजस्थान के कई हिस्सों के साथ साथ राजधानी में पारा 40 डिग्री तक चला जाता है. लेकिन मौसम में पश्चिमी विक्षोभ के कारण आये बदलाव के बाद फिलहाल तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है.

पढ़ेंःCorona की जंग में ओमप्रकाश माथुर ने सांसद निधि से मुख्यमंत्री कोष में दिए 50 लाख

मौसम विभाग की माने तो जयपुर में फिलहाल उमस के बीच बादलो की आवाजाही बनी रह सकती है. कुछ इलाकों में छितराई बारिश का दौर जारी रह सकता है. वहीं खुशनुमा मौसम के बीच लोगों की घरों में रहने की बेचैनी जयपुराइट्स की बेबसी को बयान करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details