जयपुर. शहर में लॉक डाउन के बीच मौसम का मिजाज बदलता हुआ दिखा. प्रदेश में मंगलवार को हल्की बारिश भी हुई. लोगों ने घरों में रहकर मौसम का लुत्फ उठाया.
मौसम बदलाव को लेकर जारी ऑरेंज अलर्ट के बीच राजधानी में मंगलवार को दोपहर के बाद बादल मेहरबान नजर आए.
जयपुर के कई इलाकों में रिमझिम बारिश का दौर देखा गया. खुशनुमा मौसम के बीच सरकारी पाबंदियों के कारण लोग घरों में रहने को मजबूर थे. जयपुर के शहरों की बात करें तो सीकर रोड, विद्याधर नगर, झोटवाड़ा, वैशाली नगर और मालवीय नगर समेत कई इलाकों में बरसात हुई. जहां तक तापमान की बात है तो ये 5 डिग्री तक गिर गया. प्रदेश का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
पढ़ेंःCOVID-19: प्रदेश की 3 सीटों पर होने वाला राज्यसभा चुनाव स्थगित, कांग्रेस ने टाली विधायकों की बैठक