जयपुर.दरगाह दीवान उर्स मेले के अवसर पर कपासन स्टेशन पर 6 एक्सप्रेस रेल सेवाओं का ठहराव दिया जा रहा है. रेलवे प्रशासन की ओर से 76वें दरगाह दीवान उर्स मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए 6 एक्सप्रेस रेल सेवाओं का 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक कपासन स्टेशन पर स्टॉपेज दिया जा रहा है.
कपासन स्टेशन पर रेल सेवाओं का ठहराव होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. कपासन स्टेशन पर एक्सप्रेस रेल सेवाओं का 2 मिनट का स्टॉपेज दिया जा रहा है. दरगाह दीवान उर्स मेले में आने जाने वाले यात्रियों के लिए ज्यादा फायदा होगा, हर साल उर्स मेले में जाने वाले यात्रियों की काफी भीड़ देखी जाती है.
इन ट्रेनों का होगा ठहराव
- गाड़ी संख्या 22901 बांद्रा टर्मिनल उदयपुर एक्सप्रेस रेल सेवा 3 अक्टूबर, 5 अक्टूबर और 8 अक्टूबर को बांद्रा टर्मिनल से चलने वाली रेल सेवा कपासन स्टेशन पर 14:26 बजे आगमन और 14:28 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं गाड़ी संख्या 22902 उदयपुर बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस रेल सेवा 4 अक्टूबर, 6 अक्टूबर और 9 अक्टूबर को उदयपुर से चलने वाली रेलसेवा कपासन स्टेशन पर 22:27 बजे आगमन और 22:29 बजे प्रस्थान करेगी.
- गाड़ी संख्या 12995 बांद्रा टर्मिनल उदयपुर एक्सप्रेस 4 अक्टूबर, 6 अक्टूबर और 10 अक्टूबर को बांद्रा टर्मिनल से चलने वाली रेल सेवा कपासन स्टेशन पर 7:14 बजे आगमन और 7:16 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं गाड़ी संख्या 12996 उदयपुर बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस रेलसेवा 5 अक्टूबर, 8 अक्टूबर और 10 अक्टूबर को उदयपुर से चलने वाली रेल सेवा कपासन स्टेशन पर 22:27 बजे आगमन और 22:29 बजे प्रस्थान करेगी.
- गाड़ी संख्या 19665 खजुराहो उदयपुर एक्सप्रेस रेल सेवा 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक खजुराहो से चलने वाली रेल सेवा कपासन स्टेशन पर 5:01 बजे आगमन और 5:03 बजे प्रस्थान करेगी वहीं गाड़ी संख्या 19666 उदयपुर खजुराहो एक्सप्रेस रेल सेवा 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक उदयपुर से चलने वाली रेल सेवा कपासन स्टेशन पर 23:33 बजे आगमन और 23:35 बजे प्रस्थान करेगी.
- गाड़ी संख्या 12315 कोलकाता -उदयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा 3 अक्टूबर को कोलकाता से चलने वाली रेल सेवा कपासन स्टेशन पर 00:51 बजे आगमन और 00:53 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं गाड़ी संख्या 12316 उदयपुर- कोलकाता एक्सप्रेस रेलसेवा 7 अक्टूबर को उदयपुर से चलने वाली रेलसेवा कपासन स्टेशन पर 1:30 बजे आगमन और 1:32 बजे प्रस्थान करेगी.
- गाड़ी संख्या 19659 शालीमार उदयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा 6 अक्टूबर को शालीमार से चलने वाली रेल सेवा कपासन स्टेशन पर 6:56 बजे आगमन और 6:58 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं गाड़ी संख्या 19660 उदयपुर शालीमार एक्सप्रेस रेलसेवा 4 अक्टूबर को उदयपुर से चलने वाली रेल सेवा कपासन स्टेशन पर 21:21 बजे आगमन और 21:23 बजे प्रस्थान करेगी.
- गाड़ी संख्या 19575 ओखा- नाथद्वारा एक्सप्रेस रेल सेवा 5 अक्टूबर को खा से चलने वाली रेल सेवा कपासन स्टेशन पर 4:16 बजे आगमन और 4:18 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं गाड़ी संख्या 19576 नाथद्वारा ओखा एक्सप्रेस रेलसेवा 6 अक्टूबर को नाथद्वारा से चलने वाली रेल सेवा कपासन स्टेशन पर 23:11 बजे आगमन और 23:13 बजे प्रस्थान करेगी.