राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस को लेकर रेलवे के प्रयास फीके, जयपुर जंक्शन के बाहर लगी यात्रियों की भीड़

कोरोना वायरस से बचाव के लिए पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की. राज्य सरकार ने भी प्रदेश भर में धारा 144 लगा दी है. लेकिन इसके बावजूद जयपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों भीड़ बढ़ती ही जा रही है. जिससे रेलवे प्रशासन के प्रयास फीके नजर आ रहे हैं.

Corona Virus News, जयपुर रेलवे स्टेशन
कोरोना वायरस को लेकर रेलवे के प्रयास फीके

By

Published : Mar 21, 2020, 8:48 PM IST

जयपुर. चीन से दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसे देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से आमजन को सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी जनता कर्फ्यू लगाने की बात कही है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश भर में धारा 144 लगाई है.

कोरोना वायरस को लेकर रेलवे के प्रयास फीके

साथ ही आमजन से कम से कम घर के बाहर निकलने की अपील भी की जा रही है. ऐसे में बड़ी संख्या में आमजन अपने घरों का रुख भी कर रहे हैं. जिससे प्रदेश के सबसे बड़े जयपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश में धारा 144 लगी हुई है और 5 से ज्यादा एक जगह पर खड़े नहीं हो सकते हैं.

वहीं जयपुर रेलवे स्टेशन पर लगातार यात्री भार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जो स्टूडेंट्स और दैनिक रेल यात्री राजधानी जयपुर से आसपास की जगह पर आते-जाते हैं. उनकी संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में जयपुर रेलवे स्टेशन के अंदर जाने वाले गेट के बाहर यात्रियों की 200 से 300 मीटर लंबी लाइन भी लगी हुई है.

पढ़ें-जनता कर्फ्यू से पहले ही जोधपुर के बाजार बंद, जगह-जगह पर पोस्टर चस्पा

ऐसे में इस कोरोना वायरस के फैलने का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि रेलवे प्रशासन की ओर से स्टेशन पर आने वाली सभी यात्रियों की जांच भी की जा रही है, लेकिन कहीं न कहीं रेलवे प्रशासन के द्वारा किए जा रहे कोरोना वायरस रोकने के प्रयास फीके भी साबित हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details