जयपुर. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल गुरुवार को जयपुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे पत्रकारों से मुखातिब भी होंगे. पीयूष गोयल गुरुवार सुबह 11 बजे जयपुर पहुंचेंगे और उसके बाद अपने विभाग से जुड़े बैठक भी लेंगे. गोयल उसके बाद केंद्रीय कृषि कानून को लेकर पत्रकारों को संबोधित करेंगे. इस दौरान भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से उनके मुलाकात का भी कार्यक्रम है.
जानकारी के अनुसार इसके बाद दोपहर 3 बजे वो एमएनआइटी परिसर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे. इस दौरान लोकसभा और राज्यसभा में पारित किए गए कृषि से जुड़े विधेयक को लेकर सरकार का पक्ष रखेंगे और इस मामले में कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों की ओर से किए जा रहे विरोध पर भी अपने विचार रखेंगे.