राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

होली पर ट्रेनों में बढ़ी भीड़ से यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने उठाया यह कदम

होली के मौके पर ट्रेनों में बढ़ी भीड़ के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगातार बढ़ती वेटिंग लिस्ट के बीच यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे प्रशासन ने कदम उठाया है....

By

Published : Mar 20, 2019, 8:50 AM IST

ट्रेनों में बढ़ाए अतिरिक्त डिब्बे।

जयपुर .होली के मौके पर ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के बीच परेशान यात्रियों को रेलवे प्रशासन ने राहत दी है. रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों में कोच की बढ़ोतरी की है.

होली के त्यौहार पर रेलवे में यात्रियों का भार बढ़ता जा रहा है. त्योहारी सीजन में अधिकतर ट्रेनों में सीटें फुल होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनों में सीटें खाली नहीं होने के कारण लगातार वेटिंग लिस्ट भी बढ़ती जा रही है. रेलवे प्रशासन ने होली के मौके पर वेटिंग लिस्ट को देखते हुए 4 ट्रेनों अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी की है. ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी होने से यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी.
इन ट्रेनों में बढ़ाई डिब्बे

  • गाड़ी संख्या 14 866 /14865 जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 14854 /14863 जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 14864/ 14853 जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 19711 जयपुर भोपाल एक्सप्रेस में जयपुर से 23 मार्च, 24 मार्च और 25 मार्च को एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
    ट्रेनों में बढ़ाए अतिरिक्त डिब्बे।

ABOUT THE AUTHOR

...view details