राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'फिटनेस भारत अभियान' के तहत रेलवे कर्मचारियों ने निकाली साइकिल रैली, स्वस्थ रहने का दिया संदेश

जयपुर में फिटनेस भारत अभियान के तहत रेलवे कर्मचारियों ने रविवार को साइकिल रैली निकाली. साइकिल रैली अरावली क्लब से शुरू होकर गणपति नगर रेलवे कॉलोनी, अजमेर रोड, सोडाला हसनपुरा, लोको कॉलोनी होते हुए पी सिंह स्टेडियम पर पहुंची.

bicycle rally in Jaipur, Fitness india campaign
जयपुर में साइकिल रैली निकाली गई

By

Published : Jan 17, 2021, 11:02 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के तत्वाधान में "फिटनेस भारत अभियान" के तहत रविवार को रेल कर्मचारियों ने साइकिल रैली निकाली. यह रैली नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर के नेतृत्व में निकाली गई. साइकिल रैली अरावली क्लब से शुरू होकर गणपति नगर रेलवे कॉलोनी, अजमेर रोड, सोडाला हसनपुरा, लोको कॉलोनी होते हुए पी सिंह स्टेडियम पर पहुंची.

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर ने कहा कि युवा रेलकर्मी अगर स्वस्थ होंगे तो ही रेल कार्य संपादन और रेलवे की प्रगति में भरपूर योगदान दे पाएंगे. रैली में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर, मंडल मंत्री आरके सिंह समेत अनेक कर्मचारियों ने भाग लिया.

पढ़ें-जयपुर: उत्तर प्रदेश से देसी कट्टे लाकर जयपुर में सप्लाई करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार

आरएसी चतुर्थ बटालियन मुख्यालय में मेडिकल कैंप का आयोजन

जयपुर के जमवारामगढ़ रोड पर चैनपुरा स्थित आरएसी चतुर्थ बटालियन मुख्यालय में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. मेडिकल कैंप में चतुर्थ बटालियन आरएसी के जवानों और अधिकारियों के चेकअप किए गए. करीब 500 से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों की शुगर, बीपी, ईसीजी, आंखों और दातों की जांच की गई.

इसके अलावा सामान्य मेडिकल चेकअप भी किया गया. मेडिकल चेकअप कैंप में आरएसी चतुर्थ बटालियन और 13 वीं बटालियन के जवानों का शारीरिक माप तोल भी किया गया. मणिपाल हॉस्पिटल द्वारा लगाए गए कैंप में जवानों का निशुल्क जांच और मेडिकल चेकअप किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details