जयपुर.देशभर में कोरोना का कहर लगातार बना हुआ है. इसी बीच रेलवे बोर्ड ने यात्रियों और कर्मचारियों से जुड़ी व्यवस्था में बदलाव करने का निर्णय लिया है. जिसके तहत रेलवे अब अपने रनिंग और रिटायरिंग रूम्स में कंबल-चादर आदि का उपयोग बंद करने जा रहा है.
यह निर्णय कोविड-19 को देखते हुए रेलवे ने लिया है. वहीं, जल्द ही देशभर में यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी. रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में उत्तर-पश्चिम रेलवे सहित सभी जोनल रेलवे से कहा है कि वे अपने-अपने रेल मंडलों में बने रनिंग रूम में इसी महीने से यह व्यवस्था लागू कर ले.
बता दें कि बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मनीष जैन ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि लिनन नहीं देने की स्थिति में कमरों के अंदर के तापमान को वातावरण की परिस्थितियों के अनुसार मेंटेन किया जाएगा. इतना ही नहीं विंटर सीजन के पहले कमरों के दरवाजे व विंडो को एयरटाइट भी किया जाएगा. जिससे वातावरण को मेंटेन करने में कोई समस्या न हो.