जयपुर.कृषि कानून के विरोध में संयुक्त मोर्चे की ओर से 18 फरवरी को 4 घंटे तक रेल रोकने के ऐलान के बाद रेलवे प्रशासन ने जीआरपी और आरपीएफ कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी मंडलों पर अलर्ट करते हुए निगरानी शुरू कर दी गई है.
रेलवे पटरी को नुकसान की आशंका के चलते ट्रक की मॉनिटरिंग शुरू कर दी गई है. जयपुर मंडल में जगतपुरा स्टेशन, चौमूं के पास भट्टों की गली और रींगस के पास किसानों के एकत्रित होने की सूचना है. आंदोलन के समय ट्रैक पर रहने वाली ट्रेनों की लिस्ट बनाई गई है. किसान प्रदर्शन के दौरान ट्रेनों को पहले स्टेशन पर ही रोकने के निर्देश दिए गए हैं.
ट्रेनों को डायवर्ट नहीं किया जाएगा. क्योंकि डायवर्ट होकर आने में 4 घंटे से ज्यादा समय लगता है. ऐसे में स्टेशन पर ही ट्रेनों को रोकने के निर्देश दिए गए हैं. यात्रियों के लिए खाने-पीने की सुचारू व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए गए हैं. रेल खंडों पर नियमित रूप से पेट्रोलिंग के निर्देश दिया गया है.
पढ़ें- भरतपुर: रेल रोको आंदोलन को सफल बनाने के लिए किसानों की महापंचायत, बनाई रणनीति