राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन के कारण प्रदेश में आने वाली रेल सेवाएं रहेंगी प्रभावित - पश्चिम बंगाल में लॉक डाउन

पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. जिसके चलते प्रदेश में आने वाली हावड़ा- जोधपुर -हावड़ा और बीकानेर- मेड़ता रोड, हावड़ा- मेड़ता रोड/ बीकानेर एक्सप्रेस स्पेशल रेल सेवाओं को रद्द किया जा रहा है.

jaipur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज
रेल सेवाएं रहेंगी प्रभावित

By

Published : Sep 8, 2020, 12:08 AM IST

जयपुर. देशभर में कोरोना महामारी बढ़ती जा रही है. हालांकि धीरे-धीरे सरकार की ओर से लॉकडाउन में छूट दी जा रही है. वहीं कई जगहों पर कोरोना प्रकोप ज्यादा फैलने से एक बार फिर से लॉकडाउन लगने आसार नजर आ रहे हैं. वहीं पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. जिसके कारण पश्चिम बंगाल में लॉक डाउन के कारण राजस्थान आने वाली रेल सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं.

वहीं लॉक डाउन के कारण किसी भी प्रकार का यातायात उपलब्ध नहीं होने की वजह से रेलवे की ओर से हावड़ा- जोधपुर -हावड़ा और बीकानेर- मेड़ता रोड, हावड़ा- मेड़ता रोड/ बीकानेर एक्सप्रेस स्पेशल रेल सेवाओं को रद्द किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के मुताबिक…

  • गाड़ी संख्या 02308 जोधपुर- हावड़ा स्पेशल 9 सितंबर और 10 सितंबर को रद्द
  • गाड़ी संख्या 02307 हावड़ा- जोधपुर स्पेशल रेल सेवा 7 सितंबर, 11 सितंबर और 12 सितंबर को रद्द
  • गाड़ी संख्या 03112 बीकानेर- मेड़ता रोड स्पेशल रेल सेवा 9 सितंबर और 10 सितंबर को रद्द
  • गाड़ी संख्या 03111 मेड़ता रोड- बीकानेर स्पेशल रेल सेवा 9 सितंबर, 13 सितंबर और 14 सितंबर को रद्द

पश्चिम बंगाल में लॉक डाउन होने की वजह से चार स्पेशल रेल सेवाओं को रद्द किया गया है. स्पेशल रेल सेवाएं रद्द होने से यात्रियों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. लेकिन कोरोना के प्रकोप को देखते हुए लॉक डाउन किया गया है. जिसकी वजह से यातायात सेवाएं भी बाधित हो रही हैं. इसके साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से जेईई मेंस परीक्षा के लिए परीक्षा स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन भी किया जा रहा है.

पढ़ें:जयपुर कलेक्टर के सख्त निर्देश, सिलिकोसिस प्रभावित मरीजों को जल्द से जल्द मिले लाभ

अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया गया है. रेल प्रशासन की ओर से भिवानी- चंडीगढ़- भिवानी, सिरसा- चंडीगढ़- सिरसा, हिसार- दिल्ली- हिसार और रेवाड़ी- दिल्ली सराय रोहिल्ला- रेवाड़ी परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details