जयपुर.कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ईडी ने बुधवार को तीसरे दिन भी पूछताछ के लिए बुलाया है. जब से राहुल गांधी के साथ पूछताछ शुरू हुई है देश भर में ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस-विरोध प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में राजस्थान कांग्रेस के सभी प्रमुख नेता भी दिल्ली पहुंचकर विरोध जता रहे हैं. सीएम गहलोत पहले ही गिरफ्तारी दे चुके हैं. बुधवार को प्रदर्शन के दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी समर्थक विधायकों और नेताओं के साथ दिल्ली में गिरफ्तारी (Sachin Pilot arrest in Delhi) दी है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दिल्ली में मंगलवार को ही अपनी गिरफ्तारी दी थी. इसके बाद आज वह एआईसीसी मुख्यालय के बाहर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ धरना देते दिखाई दिए. हालांकि कांग्रेस के प्रमुख नेता 3 दिनों से दिल्ली में डटे हुए हैं लेकिन निर्देश के बावजूद ज्यादातर कांग्रेस के विधायक और मंत्री दिल्ली नहीं पहुंचे हैं. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय से ईडी ऑफिस तक पैदल मार्च किया.
पढ़ें. Interrogation in National Herald Case : राहुल ही नहीं, CM गहलोत के भाई समेत इन कांग्रेस नेताओं पर हुई कार्रवाई की टाइमिंग पर उठ चुके हैं सवाल...
इस दौरान हूई सभा में डोटासरा ने साफ कहा कि कांग्रेस (Dotasra target congress leaders not join agitation) के स्वाभिमान पर हुई चोट के बावजूद अगर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमीर नहीं जागता तो फिर उन पर लानत है. उन्होंने यहां तक कहा कि कांग्रेस के नेता पद चाहते हैं और अधिकारियों को भी अपने हिसाब से लगाना चाहते हैं लेकिन जब संघर्ष करने की बारी आती है तो गनमैन लेकर पहुंच जाते हैं. लेकिन इन बातों का असर भी कांग्रेस के मंत्रियों और विधायकों पर नहीं पड़ा और ज्यादातर मंत्री विधायक दिल्ली जाने की वजह जयपुर या अपने क्षेत्र में ही व्यस्त रहे.
डोटासरा का विरोध प्रदर्शन पढ़ें.गोविंद सिंह डोटासरा को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, केंद्र सरकार पर लगाया अघोषित आपातकाल का आरोप
मुख्यमंत्री समेत यह मंत्री पहुंचे दिल्ली
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, टीकाराम जूली, शकुंतला रावत, भजन लाल जाटव, गोविंद मेघवाल, सालेह मोहम्मद.
ये विधायक पहुंचे दिल्ली
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, अमीन कागज़ी, रफीक खान, कृष्णा पूनिया, गोपाल मीणा, मुकेश भाकर, वेद सोलंकी समेत एक दर्जन विधायक पहुंचे थे दिल्ली.