जयपुर.अब पट्टा लेने, मोबाइल टावर एनओसी, जन्म-मृत्यु और विवाह प्रमाण पत्र सहित किसी भी तरह की लाइसेंस फीस जमा कराने में आवेदक को परेशानी नहीं आएगी. हेरिटेज नगर निगम में आमजन को भुगतान करने में सहूलियत देने के लिए क्यूआर कोड की व्यवस्था की गई (QR Codes for payment in Heritage Nagar Nigam) है. साथ ही इसी तरह का एक क्यूआर कोड स्वच्छता सर्वेक्षण के फीडबैक देने के लिए भी जनरेट किया गया है.
राजधानी के हेरिटेज नगर निगम में अब आमजन की सुविधा के लिए क्विक रिस्पांस कोड लगाए गए हैं. अपने नाम के अनुसार ही इसका काम भी है. अमूमन विभिन्न तरह के लाइसेंस शुल्क और प्रमाण पत्र को लेकर शहरवासी नगर निगम कार्यालय पहुंचते हैं. लेकिन संबंधित शुल्क की जानकारी नहीं होने, जेब में पर्याप्त धनराशि नहीं होने और स्पेयर मनी नहीं होने के चलते उन्हें मायूस लौटना पड़ता है. यही नहीं कैश ट्रांजैक्शन के दौरान विंडो पर समय भी ज्यादा लगता है. इसी को ध्यान में रखते हुए हेरिटेज नगर निगम प्रशासन ने जन्म-मृत्यु, विवाह प्रमाण पत्र, पट्टा, मोबाइल टावर एनओसी और किसी भी तरह की लाइसेंस फीस जिसका पेमेंट 10,000 से कम हो, ऐसे सभी पेमेंट क्यूआर कोड से किए जा सकेंगे.