राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव: 16 सितंबर को जारी होगी लोक सूचना, इस तरह रहेगा पहले चरण का चुनावी कार्यक्रम

कोरोना काल के बीच शेष बची ग्राम पंचायतों में होने वाले चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राज्य निर्वाचन विभाग ने चुनाव संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. गांव की सरकार के लिए सभी ग्राम पंचायतों पर बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. पहले चरण में 1003 सरपंच और 9355 वार्ड पंच चुने जाएंगे. लोक सूचना जारी होने के साथ विधिवत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

Polling for Panchayat Election, Rajasthan Panchayat Election
राजस्थान पंचायत चुनाव के लिए बुधवार को जारी होगी लोक सूचना

By

Published : Sep 15, 2020, 3:30 PM IST

Updated : Sep 15, 2020, 4:13 PM IST

जयपुर. प्रदेश की 3848 ग्राम पंचायत चुनावों को लेकर बुधवार को लोक सूचना जारी होगी. इन पंचायतों में 4 चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के चुनाव के लिए 28 सितंबर को मतदान होगा. इसके बाद उसी दिन शाम को मतगणना के बाद चुनावी परिणाम घोषित होगा. 29 सितंबर को उप सरपंच के चुनाव होंगे. पहले चरण में 1003 सरपंच और 9355 वार्ड पंच चुने जाएंगे.

राजस्थान पंचायत चुनाव के लिए बुधवार को जारी होगी लोक सूचना

राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि शेष बचे 3848 ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर आयोग द्वारा 7 सितंबर को चुनावी कार्यक्रम जारी कर दिया गया था. बुधवार को सभी जिला स्तर, एआरओ, ग्राम पंचायतों में चुनाव की अधिसूचना जारी होगी. सभी संबंधित ग्राम पंचायत, जहां चुनाव होने हैं, वहां पर चुनावी कार्यक्रम को लेकर नोटिस चस्पा कर दिया जाएगा. नोटिस चस्पा होने के साथ सभी के लिए चुनाव की जानकारी उपलब्ध होगी. नोटिस में चुनाव से जुड़ी सभी कार्यक्रमों की जानकारी होगी.

इस तरह से रहेगा पहले चरण का चुनावी कार्यक्रम...

  • 16 सितंबर को लोक सूचना जारी होगी
  • 19 सितंबर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे
  • 20 सितंबर को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा सुबह 10 बजे से 3 बजे तक
  • 20 सितंबर को ही 3 बजे तक नाम वापस ले सकेंगे
  • 20 सितंबर को ही 3 बजे बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन
  • 27 सितंबर को मतदान दलों का प्रस्थान
  • 28 सितंबर को सुबह 7:30 बजे से 5:30 तक मतदान होगा
  • 28 सितंबर को मतदान समय समाप्त होने के बाद मतगणना
  • 29 सितंबर उपसरपंच के चुनाव

पढ़ें-राजस्थान कांग्रेस की कार्यकारिणी के पुनर्गठन पर सभी की नजर, जल्द लिया जा सकता है बाकी बचे संभागों का फीडबैक

बता दें कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए आयोग द्वारा मतदान केंद्रों में मतदाताओं की संख्या को 1100 से घटा कर 900 रखा है. इसके साथ मतदान केंद्रों की संख्या भी बढ़ा दी गई. आयोग ने मतदान के समय में भी एक घंटे की वृद्धि कर दी है. अमूमन चुनाव 8 बजे से 5 बजे होते थे, लेकिन इस बार एक घंटा बढ़ाया गया है. इस बार चुनाव 7:30 से शाम 5:30 तक होगा, इसमें मतदाता सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मतदान करेंगे.

Last Updated : Sep 15, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details