जयपुर. कांग्रेस विधायक अमीन कागजी पर कर्फ्यू ग्रस्त इलाकें रामगंज में सैकड़ों समर्थकों के साथ जाकर राहत सामग्री बांटने की शिकायत अब थाने तक पहुंच गई है. पब्लिक अगेन्स्ट करप्शन संस्था की ओर से राजधानी जयपुर के किशनपोल विधानसभा से कांग्रेस विधायक अमीन कागजी के खिलाफ परिवाद दिया गया है. संस्था के महासचिव पुनम चंद भण्डारी की ओर से दिया गया परिवाद में कहा गया है कि कोरोना महामारी के कारण राजस्थान सरकार ने जयपुर में परकोटा क्षेत्र में कर्फ्यू लगा रखा है.
यह भी पढ़ें-जयपुर: अजमेर पुलिया फुटपाथ पर दिहाड़ी मजदूरों का जमावड़ा, ना मिला शेल्टर होम- ना सोशल डिस्टेंसिंग
उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि 9 अप्रैल 2020 को विधायक अमीन कागजी अपने साथ सैकड़ों लोगों को लेकर नमक की मंडी किशनपोल बाजार जयपुर में राशन बांटने पहुंचे और कर्फ्यू की परवाह नहीं की और सोशियल डिस्टेंसिंग की भी परवाह नहीं की, जबकि जनप्रतिनिधि होने के कारण उनको यह जानकारी है कि भीड़ एकत्रित करने से कोरोना वायरस तेजी से फैलता है.