जयपुर. राजस्थान में बुधवार को महिला कांग्रेस (Rajasthan Mahila Congress) की ओर से महंगाई के विरोध में प्रदर्शन (Protest Against Inflation) किया गया. इसके लिए शहीद स्मारक जगह तय की गई थी. शहीद स्मारक पर अक्सर अलग-अलग संगठन अपनी बात रखने को प्रदर्शन करते हैं. इसी कड़ी में महंगाई के विरोध में बुधवार को महिला कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किया गया.
प्रदर्शन उस समय विवादों में आ गया, जब राजधानी जयपुर में कमिश्नरेट के बगल में बने शहीद स्मारक पर हुए महिला कांग्रेस के प्रदर्शन (Rajasthan Mahila Congress protest) में कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) की जमकर धज्जियां उड़ी. इस कार्यक्रम में जिस तरीके से महिलाओं को बैठाया गया था, ऐसा लग रहा था कि कोरोना का कोई खतरा राजस्थान में नहीं है और कोरोना चला गया है. जबकि हकीकत यह है कि देश ने कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave of Corona) में काफी कुछ खोया है जिसमें राजस्थान भी पीछे नहीं है.
एक ओर जहां राजस्थान सरकार ने लॉकडाउन में छूट दे दी हो, लेकिन अब भी रविवार का संपूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) और रात 8 बजे बाद से लॉकडाउन जारी है. लेकिन, इसी बीच जब राजस्थान में सरकार चला रही कांग्रेस पार्टी (Rajasthan Congress) के ही अग्रिम संगठन इस तरीके से नियमों की अवहेलना करें तो फिर आम आदमी से क्या उम्मीद की जाए?