जयपुर.राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले हुए इस विरोध प्रदर्शन बड़ी संख्या में विद्युत वितरण उत्पादन और प्रसारण निगम से जुड़े तकनीकी कर्मचारी शामिल हुए. जयपुर में विरोध-प्रदर्शन राम मंदिर स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में किया गया.
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष देवेंद्र नागर के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि डिस्कॉम प्रबंधन की गलत नीतियों के चलते तकनीकी कर्मचारी परेशान हैं. उनका कहना था कि राजस्थान में विद्युत वितरण, उत्पादन और प्रसारण निगम में हजारों कर्मचारी काम कर रहे हैं, लेकिन इंटर डिस्कॉम ट्रांसफर नीति अब तक नहीं बनाई गई. जिससे कई कर्मचारी वर्षों से अपने मूल जिले में नहीं आ पाए.