राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur Lawyer Assault Case : वकीलों से मारपीट के विरोध में प्रदर्शन, रास्ता किया जाम...

वकीलों से मारपीट के विरोध में जयपुर में गुरुवार को जमकर प्रदर्शन हुआ. इस दौरान वकीलों ने रास्ता जाम कर दिया और नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने एडवोकेट संजय गिल से मारपीट (Jaipur Lawyer Assault Case) करने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. पढ़ें पूरी खबर...

Lawyers Protest in Jaipur
जयपुर में वकीलों का प्रदर्शन

By

Published : Feb 17, 2022, 4:03 PM IST

जयपुर. वकीलों से आए दिन होने वाली मारपीट और हमले के विरोध में दी बार एसोसिएशन जयपुर के वकीलों ने गुरुवार को कोर्ट परिसर के बाहर आम रास्ते पर जाम लगा दिया. करीब आधा घंटा रास्ता रोकने से इलाके में लंबी दूरी तक जाम की स्थिति बन गई. आखिर में वकीलों की समझाइश कर जाम को खुलवाया गया.

दरअसल, कुछ दिनों पहले रात के वक्त एडवोकेट संजय गिल के पास (Advocate Sanjay Gill Attack Case) अमित नाम के व्यक्ति ने फोन कर सलाह देने के लिए उन्हें रोज पब्लिक स्कूल, मुरलीपुरा के पास बुलाया. गिल अपनी गाड़ी से वहां चले गए. उनके पहुंचते ही बदमाशों ने कमरे में बंद कर उन्हें लात, घूसे और बेसबॉल के बैट से जमकर पीटा. जिसके चलते उनके सात दांत और शरीर की कई हड्डियां टूट गईं.

पिटाई और गंभीर चोटों के कारण वे बेहोश हो गए. कुछ घंटों के बाद घायल गिल को होश आया तो वह (Jaipur Lawyer Assault Case) जैसे-तैसे सड़क तक आए और लोगों को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंचे भाई ने गिल को एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है.

पढ़ें :Udaipur student kidnapping case: उदयपुर कलेक्ट्रेट के बाहर वकीलों का प्रदर्शन

पढ़ें :पंचों का ऐसा तुगलकी फरमान कि वृद्ध ने किया खुदकुशी का प्रयास

आए दिन हो रहे वकीलों पर हमले...
दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है. इन दिनों वकीलों पर हमलों की घटनाएं बढ़ गई हैं. बीते कुछ दिनों में तीन वकीलों से मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं. वकीलों ने प्रोटेक्शन कानून के लिए ड्रॉफ्ट (Demanding Advocate Protection Bill in Rajasthan) सरकार के पास भेज रखा है, लेकिन सरकार ने अभी तक उसे विधानसभा से पारित नहीं कराया है.

पढ़ें :एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल पारित कराने की मांग को लेकर वकीलों ने निकाला मौन जुलूस

कमल किशोर ने आगे कहा कि यदि पुलिस अपराधियों को जल्द गिरफ्तार नहीं करेगी तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा. वहीं, एसोसिएशन के महासचिव मनोज कुमार शर्मा का कहना है कि वकीलों ने हाल ही में विधानसभा तक पैदल मार्च कर मंत्री बीडी कल्ला को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन अब तक राज्य सरकार ने कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details