जयपुर.बीजेपी प्रत्याशी की सूची जारी होने के साथ ही पार्टी मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया. यहां मौजूद सांगानेर विधानसभा क्षेत्र का एक भाजपा कार्यकर्ता तो सूची में नाम न आने पर फूट-फूट कर रोने लगा और पार्टी परिसर में ही नीचे लेट गया. वहीं मालवीय नगर क्षेत्र की कुछ महिलाएं यहां पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने से नाराज होकर विरोध प्रदर्शन करने लगी. देखते ही देखते अन्य विधानसभा क्षेत्र और वार्डों के भी नाराज कार्यकर्ता यहां पहुंचना शुरू हो गए.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी करने लगे, इनका आरोप था कि संगठन ने कुछ महीने पहले सक्रिय हुए कार्यकर्ताओं को टिकट दे दिया. जबकि सालों से पार्टी में सक्रिय और निष्ठा पूर्वक काम करने वाले कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर दिया गया. अपने चहेतों को टिकट न मिलने से नाराज भाजपा विधायक और विधायक प्रत्याशियों ने भी नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के निवास से लेकर पार्टी मुख्यालय तक परेड की.