राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BJYM Protest in Jaipur: पेट्रोल डीजल पर वैट की दर कम करने की मांग पर भाजयुमों का पैदल मार्च, कहा- गहलोत सरकार बढ़ा रही महंगाई का बोझ

प्रदेश में पेट्रोल डीजल पर से वैट की दर कम करने को लेकर भाजयुमो (BJYM Demands to Decrease VAT in Rajasthan) कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को भाजपा मुख्यालय से पैदल मार्च निकालकर सिविल लाइंस फाटक पर प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

Protest in Jaipur
पेट्रोल डीजल पर वैट की दर कम करने की मांग

By

Published : May 26, 2022, 11:02 PM IST

जयपुर.केंद्र सरकार के पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद अब प्रदेश सरकार पर भी (BJYM Demands to Decrease VAT in Rajasthan) पेट्रोल डीजल पर से वैट की दर कम करने का दबाव बनाया जा रहा है. गुरुवार शाम को भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यालय से पैदल मार्च निकालकर सिविल लाइंस फाटक पर प्रदर्शन किया. इस दौरान मोर्चा कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई.

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा और शहर अध्यक्ष सुरेंद्र पुरुवंशी के नेतृत्व में निकाले गए पैदल मार्च में मोर्चा से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता जुटे. प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास पर कूच करना चाहते थे. लेकिन सिविल लाइंस रेलवे फाटक से ठीक पहले पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया. कार्यकर्ताओं के इस प्रदर्शन को देखते हुए यहां पहले से 2 आईपीएस, 3 आरएएस, थाना अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए. प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

पेट्रोल डीजल पर वैट की दर कम करने की मांग

पढ़ें. BJYM March In Jaipur: पेट्रोल डीजल पर वैट की दरों में कमी की मांग पर भाजपा उतरेगी सड़कों पर, भाजयुमो के पैदल मार्च से होगी शुरुआत

पड़ोसी राज्यों से अधिक लग रहा वैट:हिमांशु शर्मा और जयपुर शहर अध्यक्ष सुरेंद्र पूर्वंशी के अनुसार पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करके केंद्र सरकार ने तो जनता को राहत दे दी, लेकिन गहलोत सरकार अब भी पड़ोसी राज्यों की तुलना में पेट्रोल डीजल पर सर्वाधिक वैट वसूल रही है. इनके अनुसार आम जनता पर महंगाई का बोझ डालने का काम प्रदेश सरकार कर रही है. इन्होंने कहा कि यदि पेट्रोल डीजल पर वैट की दर कम करके गहलोत सरकार ने आम जनता को राहत नहीं दी तो मोर्चा अलग-अलग जिलों में भी इसी प्रकार के विरोध प्रदर्शन करेगा.

3 दिन का दिया था अल्टीमेटम:हिमांशु शर्मा ने रविवार देर शाम प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार से पेट्रोल डीजल पर लगने वाले वैट की दर को कम करने की मांग की थी. इसके साथ ही चेतावनी दी थी कि यदि 3 दिन में मांग पूरी नहीं हुई तो युवा मोर्चा सड़कों पर उतरकर सरकार का घेराव करेगा. प्रदेश सरकार ने पेट्रोल डीजल पर तो वैट की दरों में कमी नहीं की लिहाजा मोर्चे ने सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details