जयपुर.गहलोत सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 17 अफसरों द्वारा अचल संपत्ति का ब्योरा नहीं देने और एसीआर पूर्ण नहीं होने पर उनकी पदोन्नति रोक दी है. सरकार इन अफसरों द्वारा पदोन्नति के तय मापदंड पूरा होने पर प्रमोशन का तोहफा देगी. कार्मिक विभाग राज्य सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार अचल संपत्ति का ब्योरा नहीं देने पर राजेंद्र सिंह चंदावत की पदोन्नति रोक दी है.
वार्षिक कार्य मूल्यांकन (एसीआर) पूर्ण नहीं होने पर कृष्ण कन्हैया गोयल, दिनेश कुमार मुंडोवर, रतनलाल अटल, चंदन दुबे, जब्बर सिंह, गोविंद सिंह समेत 17 अफसरों की पदोन्नति रोक दी गई है. इन अफसरों के प्रकरण डेफर रखे गए हैं. जबकि RAS मोहन दान रत्नु के मामले में समिति की अभिशंषा सीलबंद लिफाफे में रखी गई है.
39 RAS को पदोन्नति का तोहफा
कार्मिक विभाग ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के प्रमोशन आदेश जारी कर दिए हैं. सरकार ने 39 आरएएस अफसरों को पदोन्नति दी है. आरएएस अफसरों का प्रमोशन चयन, कनिष्ठ, वरिष्ठ वेतन श्रंखला में विभिन्न सालों की रिक्तियों के आधार पर हुए हैं. कई अधिकारियों के प्रकरणों में निस्तारण होने पर उनके प्रमोशन आदेश जारी हुए हैं. सरकार ने साल 2020-21 की रिक्तियों में वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन दिया है.
यह भी पढ़ेंःपूर्व सैनिक कोरोना जागरूकता का संदेश गांव-ढाणी तक पहुंचाएः CM गहलोत
वरिष्ठ वेतन संख्या में इनका हुआ प्रमोशन
- जगदीश प्रसाद गौड़
- राकेश कुमार शर्मा
- आशीष कुमार वर्मा
- प्रवीण कुमार अग्रवाल
- राम रतन शर्मा
- आलोक जैन
- नरेश सिंह तंवर
- मुरारी लाल शर्मा
- कन्हैयालाल सोनगरा
- कालूराम खोड़
- सुरेश चौधरी
- राजीव द्विवेदी
- राकेश कुमार गुप्ता
- सुरेश कुमार यादव
- रामावतार कुमावत
- सुरेंद्र सिंह यादव
- गोमती शर्मा
- मुनि देव सिंह यादव
- जगदीश आर्य
- रवि विजय
- संतोष कुमार गोयल
- हरिताब कुमार आदित्य
अरुण प्रकाश शर्मा का सुपरटाइम वेतन श्रंखला में प्रमोशन
- साल 2016-17 की रिक्तियों में किया प्रमोशन
- मनीष गोयल के नीचे जोड़ा गया नाम
- प्रवीण कुमार लेखरा का सुपर टाइम वेतन श्रंखला में प्रमोशन
- साल 2018-19 की रिक्तियों के आधार पर प्रमोशन
- चयन सूची में इनका नाम कैलाश नारायण मीणा के नीचे और सुरेश नवल के ऊपर जोड़ा गया
- बलदेव प्रसाद शर्मा का चयन वेतन श्रंखला में प्रमोशन
- साल 2018-19 की रिक्तियों में किया पदोन्नत
- हरिसिंह लम्बोरा का साल 2014-15 की रिक्ति में वरिष्ठ वेतन श्रंखला में पदोन्नत
- राजीव आचार्य को साल 2017-18 में चयन वेतन श्रंखला में पदोन्नत
- ममता राव को साल 2018-19 में चयन वेतन श्रंखला में पदोन्नत
- पुष्पेंद्र शेखावत को साल 2019-20 में चयन वेतन श्रंखला में किया पदोन्नत
- तहसीलदार सेवा के सुरेश कुमार खटीक का प्रमोशन
- साल 2015-16 की रिक्तियों में कनिष्ठ वेतन श्रंखला में पदोन्नत किया
- तहसीलदार सेवा के दो अधिकारियों का साल 2017-18 की रिक्तियों में कनिष्ठ वेतन श्रंखला में पदोन्नत
- तहसीलदार सेवा के एक अधिकारी का साल 2018-19 की रिक्तियों में कनिष्ठ वेतन श्रंखला में प्रमोशन
- तहसीलदार सेवा के दो अधिकारियों का साल 2019-20 की रिक्तियों में कनिष्ठ वेतन श्रंखला में पदोन्नत
- तहसीलदार सेवा के चार अधिकारियों का साल 2020-21 की रिक्तियों में कनिष्ठ वेतन श्रंखला में पदोन्नत
- जीतू सिंह मीणा के प्रकरण में समिति की अभिशंषा रखी गई सीलबंद लिफाफे में
- एक अधिकारी की एसीआर पूर्ण नहीं, प्रकरण रखा गया डेफर