राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बाल दिवस के मौके पर सीएम आवास पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन, बड़ी संख्या में बच्चे रहे मौजूद

हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी कड़ी में प्रदेश में भी इस दिन को धूमधाम से मनाया गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बच्चों ने मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की.

जयपुर, program organized on children's day

By

Published : Nov 14, 2019, 4:24 PM IST

जयपुर.प्रदेश में बाल दिवस यानि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को बाल आयोग की ओर से मुख्यमंत्री आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बाल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर हुआ कार्यक्रम

इस दौरान सैकड़ों की तादाद में बच्चों ने मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की. बता दें कि बाल आयोग की ओर से आज यानि गुरुवार से बाल सप्ताह की शुरुआत की गई. इसके तहत बाल आयोग 'चुप्पी तोड़ो हमसे बोलो' कार्यक्रम शुरू करेगा.

पढ़ें:नेहरू@130: देश के पहले प्रधानमंत्री का है अलवर से खास नाता

बच्चों ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री के साथ स्लोगन लिखे हुए गुब्बारे आसमान में छोड़े. इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चे को उनके अधिकारों के बारे में बताना है, जिससे उनके परेशानियों को समझकर दूर किया जा सके. आवास में हुए कार्यक्रम में बच्चे नेहरू ड्रेस में पहुंचे. मुख्यमंत्री से मिलने के बाद बच्चे काफी प्रसन्न भी नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details