राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बड़ी लापरवाही : डॉक्टर ने लेफ्ट की जगह राइट किडनी का कर दिया ऑपरेशन, मामला दर्ज

जयपुर के एक निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां डॉक्टर ने एक मरीज की लेफ्ट किडनी के बदले राइट किडनी का ऑपरेशन कर दिया. इतना ही नहीं, अस्पताल प्रशासन ने गलती छुपाने के लिए मरीज की सोनोग्राफी की रिपोर्ट में भी छेड़छाड़ की.

जयपुर न्यूज, negligence of private hospital
मरीज का कर दिया गलत ऑपरेशन

By

Published : Jun 5, 2020, 4:43 PM IST

जयपुर. राजधानी में एक बार फिर से एक निजी अस्पताल द्वारा ऑपरेशन में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. विश्वकर्मा थाना इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल ने पथरी ग्रसित मरीज का लेफ्ट किडनी के बदले राइट किडनी का ऑपरेशन कर दिया. मरीज के परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो सड़क जाम किया जाएगा.

मरीज का कर दिया गलत ऑपरेशन

विश्वकर्मा थाना इलाके में स्थित रोड नंबर 5 में एक निजी अस्पताल के चिकित्सक ने पथरी से ग्रसित एक युवक की लेफ्ट किडनी का ऑपरेशन करने की बजाय राइट किडनी का ऑपरेशन कर दिया. यही नहीं, अस्पताल प्रशासन ने ऑपरेशन से पहले की गई सोनोग्राफी की रिपोर्ट में भी छेड़छाड़ का प्रयास किया. हालांकि, विश्वकर्मा थाना पुलिस ने अस्पताल के सोनोग्राफी रूम को सीज कर दिया है और जांच के लिए सोनोग्राफी मशीन व मॉनिटर को जब्त कर लिया है. इसके साथ ही पीड़ित के परिजनों के दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सक व अस्पताल के अन्य कर्मचारियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें :रघु शर्मा का बीजेपी पर हमला...कहा- भाजपा में दोयम दर्जे के नेता, इन्हें कौन पूछता

मरीज के परिजनों ने बताया कि 30 मई को आमिर निवासी सीताराम के पथरी का दर्द उठने पर उसे विश्वकर्मा रोड नंबर 5 स्थित एक अस्पताल में एडमिट करवाया गया. जहां पर कुछ दिन एडमिट रखने के बाद सोनोग्राफी व अनेक जांच की गई. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के कहने पर ऑपरेशन व जांच के लिए 33 हजार रुपए जमा करवा दिए.

पीड़ित मरीज

चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर पथरी निकालने की बात कही. जिस पर परिजन राजी हो गए और नर्सिंग स्टाफ ने मरीज की लेफ्ट किडनी का ऑपरेशन करने के लिए सफाई कर वहां पर निशान भी लगाया और मरीज को ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने एक बड़ी लापरवाही करते हुए लेफ्ट किडनी की जगह राइट किडनी का ऑपरेशन कर दिया. जब मरीज के परिजनों का ध्यान इस ओर गया तो अपनी गलती का एहसास होने पर चिकित्सकों ने मरीज के परिजनों से मिलना बंद कर दिया.

यह भी पढ़ें.'जयपुर में वाहन चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अलर्ट'

अस्पताल प्रशासन ने इस पूरे प्रकरण को छिपाने के लिए सोनोग्राफी की रिपोर्ट में भी छेड़छाड़ का प्रयास किया. मरीज के परिजनों का कहना है कि यदि अस्पताल प्रशासन के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती है तो वे सड़क जाम करेंगे और आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details