राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नियमन के बावजूद मूलभूत सुविधाओं से वंचित राजधानी का पृथ्वीराज नगर, मंत्री कटारिया ने अधिकारियों से की वार्ता

राजधानी का पृथ्वीराज नगर 11 हज़ार 618 बीघा भूमि पर बसा हुआ है. जिसमें 900 से ज्यादा कॉलोनियों में लोग निवास कर रहे हैं. यहां नियमन शिविर लगने के बाद भी लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है.

जयपुर का पृथ्वीराज नगर

By

Published : Feb 19, 2019, 9:42 AM IST

जयपुर. राजधानी के पृथ्वीराज नगर में सीवरेज, सफाई, सड़क, पार्क सहित कई सुविधाओं के लिए जेडीए ने वादा किया था और इन वादों को पूरा करने के लिए जेडीए ने लोगों से नियमन के नाम पर करोड़ों रुपए भी लिए, लेकिन ना तो कोई मूलभूत सुविधाएं पृथ्वीराज नगरवासियों को मिली और ना ही उन्हें इसका कोई रास्ता दिखाया गया. ऐसे में अब खुद कैबिनेट में मंत्री और क्षेत्रीय विधायक लालचंद कटारिया जेडीए में अधिकारियों से वार्ता करने पहुंचे.


मंत्री लाल चंद कटारिया ने जेडीसी टी रविकांत के साथ पृथ्वीराज नगर मामले को लेकर करीब दो घंटे तक चर्चा की. इस दौरान जेडीए के अधिकारियों से भी पूरे मामले और सुविधाओं को लेकर फीडबैक लिया. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही जनता को सीवरेज, बीसलपुर पानी, सड़क और हाईटेंशन की लाइनों को अंडरग्राउंड कर उनकी समस्याओं का निदान होगा. पृथ्वीराज नगर के कई अधिकारियों की शिकायत भी मिली थी कि उनके कारण काम में थोड़ी रुकावट आ रही है. कटारिया ने विश्वास दिलाया कि जहां काम होता है, वहां शिकायतें भी होती हैं, लेकिन अब जल्द ही क्षेत्रीय जनता मूलभूत सुविधाओं का फायदा ले सकेगी. फीडबैक लेने के बाद लालचंद कटारिया ने पृथ्वीराज नगर की जनता को भी पूरा विश्वास दिलाया कि बरसों से सुविधाओं का इंतजार कर रहा पृथ्वीराज नगर सुविधाओं से भरपूर होगा.

जयपुर का पृथ्वीराज नगर


गौरतलब है कि पृथ्वीराज नगर की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए साल1990 से संघर्ष कर रही है. नियमन को लेकर जेडीए ने पृथ्वीराज नगर की जनता से 1 हज़ार करोड़ रुपए वसूल चुकी है, लेकिन इसके बाद भी नियमन के नाम पर क्षेत्र में कुछ भी विकास नहीं किया गया. किए गए वादे महज कागजों तक सिमट कर रह गए हैं. देखना होगा कि क्या वाकई दो दशक से ज्यादा समय से संघर्ष कर रही पृथ्वीराज नगर की जनता को राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details