जयपुर.जिले के देवी नगर के राजकीय प्राथमिक स्वास्थय केंद्र का चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने निरीक्षण किया और यहां की व्यवस्था को सराहा. इस अवसर पर सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया. इस दौरान मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने ऐलान किया कि प्रदेश के शहरी क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर चिकित्सा सुविधाएं जनता को मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हार्ट ट्रांसप्लांट के बाद लीवर ट्रांसप्लांट की भी तैयारी करेंगे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि सरकार ने जो जनता क्लीनिक खोले हैं, वह गरीब लोगों को समर्पित किए. उन्होंने कहा कि आगामी 5 साल में प्रदेश में चिकित्सा सेवओं का परिणाम सभी को देखने को मिलेगा. जयपुर ही नहीं प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर जनता को चिकित्सा सुविधाएं मिलेगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान ऐसा पहला राज्य होगा, जहां जिस व्यक्ति ने जन्म लिया है उसे सरकार की ओर से कानून चिकित्सा का अधिकार देने का निर्णय किया गया है.
प्रदेश सरकार लीवर ट्रांसप्लांट करने की कर रही तैयारी
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि एसएमएस अस्पताल में हाल ही में हार्ट ट्रांसप्लांट हुआ है और यह अस्पताल उत्तर भारत का पहला ऐसा अस्पताल है, जहां हार्ट ट्रांसप्लांट हुआ है. उन्होंने कहा कि हम अंगदान और अंग प्रत्यारोपण अभियान भी एक व्यापक पैमाने पर शुरूआत करेंगे. शर्मा ने कहा कि किडनी ट्रांसप्लांट का काम पहले से ही अस्पताल में किया जा रहा है और हाल ही में हार्ट ट्रांसप्लांट हुआ है, साथ ही अब लीवर ट्रांसप्लांट करने की तैयारी है.
पढे़ंःआगामी विधानसभा सत्र में CAA के खिलाफ प्रस्ताव लाने की तैयारी में गहलोत सरकार