राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में हार्ट ट्रांसप्लांट के बाद लीवर ट्रांसप्लांट की भी तैयारी : चिकित्सा मंत्री - Minister Raghu Sharma inspected the medical center

प्रदेश में रविवार को देवी नगर के राजकीय प्राथमिक स्वास्थय केंद्र का चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने निरीक्षण किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश के शहरी क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर जनता को चिकित्सा सुविधाएं मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब लीवर ट्रांसप्लांट की भी तैयारी करेंगे.

मंत्री रघु शर्मा ने चिकित्सा केंद्र का किया निरीक्षण , Jaipur News
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा

By

Published : Jan 19, 2020, 8:16 PM IST

जयपुर.जिले के देवी नगर के राजकीय प्राथमिक स्वास्थय केंद्र का चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने निरीक्षण किया और यहां की व्यवस्था को सराहा. इस अवसर पर सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया. इस दौरान मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने ऐलान किया कि प्रदेश के शहरी क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर चिकित्सा सुविधाएं जनता को मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हार्ट ट्रांसप्लांट के बाद लीवर ट्रांसप्लांट की भी तैयारी करेंगे.

चिकित्सा मंत्री ने देवी नगर के राजकीय प्राथमिक स्वास्थय केंद्र का किया निरीक्षण

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि सरकार ने जो जनता क्लीनिक खोले हैं, वह गरीब लोगों को समर्पित किए. उन्होंने कहा कि आगामी 5 साल में प्रदेश में चिकित्सा सेवओं का परिणाम सभी को देखने को मिलेगा. जयपुर ही नहीं प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर जनता को चिकित्सा सुविधाएं मिलेगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान ऐसा पहला राज्य होगा, जहां जिस व्यक्ति ने जन्म लिया है उसे सरकार की ओर से कानून चिकित्सा का अधिकार देने का निर्णय किया गया है.

प्रदेश सरकार लीवर ट्रांसप्लांट करने की कर रही तैयारी

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि एसएमएस अस्पताल में हाल ही में हार्ट ट्रांसप्लांट हुआ है और यह अस्पताल उत्तर भारत का पहला ऐसा अस्पताल है, जहां हार्ट ट्रांसप्लांट हुआ है. उन्होंने कहा कि हम अंगदान और अंग प्रत्यारोपण अभियान भी एक व्यापक पैमाने पर शुरूआत करेंगे. शर्मा ने कहा कि किडनी ट्रांसप्लांट का काम पहले से ही अस्पताल में किया जा रहा है और हाल ही में हार्ट ट्रांसप्लांट हुआ है, साथ ही अब लीवर ट्रांसप्लांट करने की तैयारी है.

पढे़ंःआगामी विधानसभा सत्र में CAA के खिलाफ प्रस्ताव लाने की तैयारी में गहलोत सरकार

SMS अस्पताल बनेगा उत्तर भारत के चिकित्सा का सबसे बड़ा केंद्र

मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि उत्तर भारत का चिकित्सा का सबसे बड़ा केंद्र एसएमएस अस्पताल बनेगा. उन्होंने कहा कि 70 साल में प्रदेश में 16 मेडिकल कॉलेज बने, लेकिन 8 महीने में ही हमारी सरकार ने 15 नए मेडिकल कॉलेज खोल दिए. शर्मा ने कहा कि प्रदेश में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी रहती है, इसीलिए पिछले 8 महीने में हमने 1000 करोड़ रुपए खर्च किए हैं और 8 महीने में 960 नई पीजी की सीटें की लेकर आए. रघु शर्मा ने कहा कि गहलोत सरकार ने 15 हजार 500 नर्सिंग स्टाफ की भर्ती की है. साथ ही 737 डॉक्टर की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि इस महीने के अंत में या फरवरी के पहले सप्ताह में उनकी भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि हमने सरकारी कॉलेजों में सीटें बढ़ाकर 2600 कर दी है.

पढ़ें- चिकित्सा मंत्री ने की पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, 1.08 करोड़ बच्चों को पिलाई जाएगी दवा

NQAAS पुस्तक का किया विमोचन

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि सभी जनता क्लीनिक को आईटी से जोड़ेंगे और हर मरीज का ई-हेल्थ कार्ड बनेगा. उन्होंने कहा कि मरीज कहीं भी जाएगा तो एक बटन से उसकी केस हिस्ट्री सामने आ जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद हमने 1 मिनट भी खराब नहीं किया. इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने NQAAS पुस्तक का भी विमोचन किया. बता दें कि देवीनगर का स्वास्थ्य केंद्र देश का नंबर एक स्वास्थ्य केंद्र है, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड भी मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details