राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

छात्रसंघ चुनाव 2019 : RU प्रशासन की तैयारी पूरी, मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर

राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनावों को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है. राजस्थान यूनिवर्सिटी में मेन गेट से एंट्री दी जा रही है. वहीं बाकी सभी गेट बंद कर दिए गए हैं. स्टूडेंट्स को आईडी कार्ड देख कर प्रवेश दिया जा रहा है.

By

Published : Aug 20, 2019, 7:51 PM IST

राजस्थान यूनिवर्सिटी, छात्रसंघ चुनाव, पूरी तैयारी, मतदान प्रतिशत बढ़ाना, Rajasthan University, student union elections, complete preparation, increase in voting percentage,

जयपुर.राजस्थान यूनिवर्सिटी ने छात्रसंघ चुनावों को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि छात्रों को आईडी कार्ड देख कर प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं गाड़ियों को भी पास देकर एंट्री दी जा रही है. बता दें कि मंगलवार को यूनिवर्सिटी का प्रोक्टोरियल बोर्ड मेन गेट पर सुबह से शाम तक मौजूद रहा, तो वहीं सुरक्षा गार्ड ने भी अपनी जिम्मेदारी संभाल ली हैं.

छात्रसंघ चुनावों को लेकर RU की तैयारी पूरी

छात्रसंघ चुनावों को लेकर कुलपति आरके कोठारी ने दावा किया है कि 80 प्रतिशत स्टूडेंट्स को आई कार्ड वितरित हो चुके है. वहीं थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स को मंगलवार को आई कार्ड दिए गए, लेकिन स्टूडेंट्स के आईडी कार्ड में अनेकों गलतियां पाई गई है. इसी बीच इलेक्शन कॉमिशन ने विवि प्रशासन को मतदान पेटियां उपलब्ध करवा दी हैं.

बता दें कि छात्रसंघ चुनावों के लिए 22 अगस्त को नामांकन दाखिल किया जाएगा. वहीं 23 अगस्त को 2 बजे तक प्रत्याक्षी नामांकन वापस ले सकते है. इसको लेकर विवि प्रशासन पुलिस प्रशासन से बैठक करेगा.

ऐसे बढ़ाया जाएगा वोटिंग प्रतिशत

छात्रसंघ चुनाव 2018 में 50 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. वहीं इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन की ओर से फ्लेक्स लगवाए जा रहे हैं. जिसमें संदेश दिया गया है कि मत का उपयोग अवश्य करें. साथ ही किसी के लोभ में ना आएं. इसी के साथ मतदान बढ़ाने के लिए एनएसएस की रैली भी निकालने की तैयारी की जा रही है.

मतदान के दिन वाहनों को नहीं मिलेगा प्रवेश

मतदान के दिन किसी भी वाहनों को अंदर नहीं भेजा जाएगा. साथ ही मतदाताओं को पैदल ही बूथ पर जाना होगा. प्रशासन ने मुख्य द्वार पर मिनी बस की व्यवस्था की है. जिसमें प्रत्याक्षी सीमित संख्या में वोटर्स को अंदर ले जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : अजमेर : उधारी मांगने पर व्यापारी सहित 5 लोगों पर फेंका गया तेजाब

फर्जी मतदाताओं को रोकने के लिए बार कोड की व्यवस्था

चुनावों में फर्जी मतदाताओं को रोकने के लिए प्रशासन ने सभी स्टूडेंट्स की आईडी पर बार कोड उपलब्ध करवाए हैं. वहीं मतदान के दिन बार कोड को स्कैन करने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा. कुलपति आरके कोठारी ने कहा कि ये उपयोग 2018 के चुनावों में किया था जो काफी सफल रहा था. इस बार भी इसी का उपयोग किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details