जयपुर. राजधानी समेत राजस्थान के ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 42 से 45 डिग्री के बीच में बना हुआ था. लेकिन प्री-मानसून की बारिश की दस्तक के साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज हुई और आमजन को राहत मिली.
हालांकि बुधवार को राजधानी जयपुर में बारिश का दौर थम गया और उमस बढ़ गई. उमस के कारण लोगों को परेशानी हुई. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज हुई है.
वहीं पश्चिमी राजस्थान में कई स्थानों पर धूल भरी आंधी, वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. राज्य में सर्वाधिक बारिश पिछले 24 घंटों में सवाईमाधोपुर में 20 मिलीमीटर दर्ज की गई है. राज्य में सर्वाधिक तापमान बूंदी में 42 डिग्री दर्ज किया गया है, तो वहीं पश्चिमी राजस्थान के पाली में 41 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.
जयपुर में दिन का तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया. रात का तापमान ज्यादातर शहरों में 25 डिग्री के अंदर तक आ गया है. बीते 48 घंटों पहले से ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 30 डिग्री के आसपास बना हुआ था. लेकिन प्री-मानसून की बौछार के साथ आमजन को गर्मी से राहत मिली है.
प्रदेश के 1 दर्जन से अधिक जिलों में बारिश भी दर्ज की गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से 20 जून तक प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में मेघ गर्जन वज्रपात और तेज हवाओं के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया है.