राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RML में प्रसादम कार्यक्रम के तहत मरीज व तीमारदारों को खिलाया खाना - आओ साथ चलें नाम की संस्था

आओ साथ चलें नाम की संस्था ने राजस्थान से प्रसादम कार्यक्रम की शुरुआत की थी. उन्होंने अब यह प्रोजेक्ट दिल्ली में शुरू किया है. इसके तहत अस्पतालों में मरीज व तीमारदारों को खाना खिलाया जाता है.

rml hospital,  delhi Ram Manohar Lohia
RML में प्रसादम कार्यक्रम के तहत मरीज व तीमारदारों को खिलाया खाना

By

Published : Mar 7, 2021, 3:01 AM IST

नई दिल्ली: आओ साथ चलें नाम की संस्था समूह के लोगों के जन्मदिन पर अस्पतालों में मरीजों के साथ आए तीमारदारों को खाना खिलाती है. संस्था पहले राजस्थान में काम करती थी. उन्होंने अब इसकी शुरुआत दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल से की है.

RML में प्रसादम कार्यक्रम के तहत मरीज व तीमारदारों को खिलाया खाना

आरएमएल में खिलाया लगभग 250 लोगों को खाना

आओ साथ चलें नाम की संस्था ने राजस्थान से अपने प्रोजेक्ट की शुरुआत करते हुए अब राजधानी में इसका श्रीगणेश किया है. संस्था में करीब 365 लोग हैं, जो साल में जन्मदिवस के अलावा अन्य दिनों में मरीजों के साथ आए लोगों को खाना खिलाना पसंद करते हैं. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रोजाना करीब ढाई सौ लोगों को खाना खिलाया जा रहा है. यह खाना निशुल्क होता है और स्वास्थ्य मानकों के अनुरूप होता है.

ये भी पढ़ेंः किसान आंदोलन के 100 दिन: 10 बिंदुओं में समझें क्या खोया-क्या पाया

कोटपूतली से शुरू की गई योजना
संस्था के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली भाजपा के कोषाध्यक्ष विष्णु मित्तल कहते हैं कि यह अभियान संस्था के प्रसादम कार्यक्रम का अगला पड़ाव है. प्रसादम के तहत राजस्थान के कोटपूतली सहित अन्य जगहों पर ऐसी ही योजना शुरू की गई है. इसका विस्तार अब दिल्ली में किया जा रहा है. अलग-अलग माध्यमों से रोजाना उनसे लोग जुड़ रहे हैं और लोगों के हिसाब से ही योजना का विस्तार हो रहा है.

लोग कर रहे खूब पसंद

यह पहल लोगों को खूब पसंद आ रही है. कोलकाता के रहने वाले दीपेंद्र कहते हैं कि राम मनोहर लोहिया में यह खाने की सुविधा बहुत बेहतर है. बीते 2 दिनों से रोजाना यहां आकर खाना खा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details