जयपुर. प्रदेशभर में श्रद्धा, उत्साह और उमंग के साथ सिख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोविंदसिंह का प्रकाश पर्व बुधवार को मनाया जा रहा है. अरदास भजन कीर्तन के साथ लोग मत्था टेकने गुरुद्वारे पहुंच रहे है. इसके लिए गुरुद्वारों में गुरु ग्रन्थ की पालकी को फूलों से सुसज्जित किया गया है. वहीं भक्त गुरुद्वारों में सामूहिक लंगर प्रसादी भी ले रहे है.
प्रकाश पर्व पर जयपुर के राजापार्क गुरुद्वारे में कीर्तन दीवान और अखंड पाठ साहिब हुए, जिसमें बड़ी संख्या में सिख समाज के लोगों ने शिरकत की. इस मौके पर पूर्व मंत्री व विधायक कालीचरण सराफ, कांग्रेस विधायक रफीक खान, कांग्रेस नेता अर्चना शर्मा, हैरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर, ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर सहित अन्य राजनैतिक पार्टियों के नेताओ ने भी गुरुद्वारे में मत्था टेका और लंगर भी लिया. साथ ही प्रकाश पर्व की सभी को शुभकामनाएं भी दी.