जयपुर.देश भर में आज यानि सोमवार (3 अगस्त) को रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. कोरोना काल के बीच आए इस पर्व को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने भी अपने अंदाज में सेलिब्रेट किया. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र आमेर में मतदाताओं के बीच जाकर पर्व मनाया और इस दौरान कोरोना से जंग लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स को रक्षा सूत्र भी बांधे.
सतीश पूनिया ने राखी के पर्व पर सोमवार सुबह ही आमेर पहुंचकर यहां सफाई कार्य में जुटे सफाई कर्मचारियों से मुलाकात की और उन्हें रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उनके हाथों में रक्षा सूत्र बांधकर इन्हें सेनेटाइजर और मास्क का वितरण भी किया. इसके बाद आमेर स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भी सतीश पूनिया ने पहुंचकर कोरोना वॉरियर्स को इस पर्व की शुभकामनाएं दी और रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें सेनेटाइजर वितरित किया.