राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूनिया और शेखावत ने किया भाजपा जनसंवाद रैली के पोस्टर का विमोचन

देशभर में हो रही बीजेपी की वर्चुअल रैलियों की कड़ी में राजस्थान में भी 14 जून को भाजपा जनसंवाद रैली का आयोजन करने जा रही है. इसके तहत प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को पोस्टर का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विमोचन किया.

Jaipur News, BJP virtual rally, जयपुर न्यूज
बीजेपी की वर्चुअल रैली

By

Published : Jun 11, 2020, 6:56 PM IST

जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार 2.0 के पहले साल की वर्षगांठ के दौरान देशभर में हो रही बीजेपी की वर्चुअल रैलियों की कड़ी में राजस्थान में भी 14 जून को भाजपा जनसंवाद रैली का आयोजन करने जा रही है. इस रैली से जुड़े पोस्टर का गुरुवार को वर्चुअल तरीके से ही विमोचन किया गया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जयपुर में रहकर और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में रहकर एक साथ एक ही समय पर पोस्टर का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विमोचन किया.

इस दौरान शेखावत ने बताया कि बदलते हालातों में डिजिटल प्लेटफॉर्म इस तरह की रैलियों और सभाओं के लिए सबसे बेहतर माध्यम है. शेखावत ने कहा कि जिस तरह बिहार में और अन्य स्थानों पर पार्टी से जुड़े बड़े नेताओं की वर्चुअल रैलियां हुई हैं, उसी तरह राजस्थान में भी जयपुर संभाग के लिए यह रैली होगी. जिसे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी संबोधित करेंगी.

पढ़ेंःमादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ राजस्थान पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने दावा किया कि इस रैली में डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए लाखों कार्यकर्ता और लोग जुड़ेंगे. मुख्यमंत्री की ओर से लगाए गए आरोपों पर भी इस दौरान सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश में गहलोत सरकार के गठन के दौरान ही कमजोर थी और अब कांग्रेस की कमजोरी सबके सामने आ गई है.

पढ़ेंःगैर कांग्रेसी विधायकों को ACB का डर दिखाकर चुनाव प्रभावित करना चाहती है सरकार: ओंकार सिंह लखावत

उन्होंने यह भी कहा कि बहुजन समाज पार्टी के 6 विधायकों का कांग्रेस में विलय जिस प्रकार किया गया था वह भी नियमों के तहत अनुचित था. जिसका हमनें विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष भी विरोध जताया. वहीं, हमारी पार्टी से जुड़े कुछ लोगों ने इस संबंध में याचिका भी लगाई. पूनिया ने कहा कि आगामी 14 जून के बाद 20 जून और 27 जून को भी राजस्थान में वर्चुअल रैली होगी. उन्होंने कहा कि 27 जून को होने वाली रैली को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी संबोधित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details