जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में कोविड-19 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा 3 मई तक जन अनुशासन पकवाड़ा लगाया गया है. इसके अंतर्गत आवश्यक सेवाओं को सरकार के द्वारा छूट दी गई है. साथ ही आमजन को घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील भी लगाता सरकार के द्वारा की जा रही है. बता दें कि बीते कुछ दिनों में राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर के मुख्य शहर में प्रदूषण के स्तर में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई है.
पिछले साल लगे लॉकडाउन की बात की जाए तो पिछले साल लगे लॉकडाउन के अंतर्गत आवश्यक सेवाओं को छोड़ सभी तरह की सेवाओं को सरकार के द्वारा बंद कर दिया गया था. इसके अंतर्गत प्रदेश के प्रदूषण स्तर में भी काफी हद तक गिरावट दर्ज की गई थी. राजस्थान का एक्यूआई पिछले वर्ष 50 के अंदर आ गया था. वहीं बीते कुछ दिनों में राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर के प्रदूषण के स्तर में भी गिरावट दर्ज की गई है. प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से जारी किए गए आंकड़ों को देखा जाए तो अभी भी ज्यादा शहर के अंतर्गत हवा में प्रदूषण का स्तर देखा जा रहा है और एक्यूआई 150 के आसपास बना हुआ है.