राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जन अनुशासन पखवाड़े से प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार, जयपुर और अलवर सबसे ज्यादा प्रदूषित

बीते कुछ दिनों में राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के मुख्य शहरों में प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार हुआ है. प्रदेश में जयपुर और अलवर सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर है.

jaipur news, pollution level
जन अनुशासन पखवाड़े से प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार

By

Published : Apr 23, 2021, 5:12 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में कोविड-19 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा 3 मई तक जन अनुशासन पकवाड़ा लगाया गया है. इसके अंतर्गत आवश्यक सेवाओं को सरकार के द्वारा छूट दी गई है. साथ ही आमजन को घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील भी लगाता सरकार के द्वारा की जा रही है. बता दें कि बीते कुछ दिनों में राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर के मुख्य शहर में प्रदूषण के स्तर में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई है.

पिछले साल लगे लॉकडाउन की बात की जाए तो पिछले साल लगे लॉकडाउन के अंतर्गत आवश्यक सेवाओं को छोड़ सभी तरह की सेवाओं को सरकार के द्वारा बंद कर दिया गया था. इसके अंतर्गत प्रदेश के प्रदूषण स्तर में भी काफी हद तक गिरावट दर्ज की गई थी. राजस्थान का एक्यूआई पिछले वर्ष 50 के अंदर आ गया था. वहीं बीते कुछ दिनों में राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर के प्रदूषण के स्तर में भी गिरावट दर्ज की गई है. प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से जारी किए गए आंकड़ों को देखा जाए तो अभी भी ज्यादा शहर के अंतर्गत हवा में प्रदूषण का स्तर देखा जा रहा है और एक्यूआई 150 के आसपास बना हुआ है.

यह भी पढ़ें-कोरोना काल में सेना बनी संजीवनी, महज 5 घंटों में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर किया तैयार

सबसे कम प्रदूषण स्तर की बात की जाए तो इस समय सबसे कम प्रदूषण स्तर कोटा में दर्ज किया गया है. प्रदूषण नियंत्रण मंडल के आंकड़ों के अनुसार कोटा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 113 दर्ज किया गया है, जबकि सर्वाधिक एयर क्वालिटी इंडेक्स अलवर और जयपुर में 155 दर्ज किया जा रहा है. हालांकि बीते कुछ दिनों में एयर क्वालिटी इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि कर्फ्यू से पहले राजधानी जयपुर सहित ज्यादातर शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के ऊपर ही बना रहता था. सरकार के द्वारा लगाए गए अनुशासन पखवाड़े के अंतर्गत प्रदूषण के स्तर में भी कमी आई है और ज्यादातर शहरों में प्रदूषण का एयर क्वालिटी इंडेक्स 150 के आसपास ही दर्ज किया जा रहा है.

जानिए मुख्य शहरों में प्रदूषण का स्तर

  • अलवर- 155 एक्यूआई
  • जयपुर- 155 एक्यूआई
  • उदयपुर- 152 एक्यूआई
  • पाली- 149 एक्यूआई
  • भिवाड़ी- 136 एक्यूआई
  • जोधपुर- 135 एक्यूआई
  • अजमेर- 116 एक्यूआई
  • कोटा- 113 एक्यूआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details