जयपुर.देश भर में कोरोना वायरस का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में अब एक बार फिर प्रदेश के अंतर्गत प्रदूषण भी बढ़ने लगा है. लॉकडाउन के चलते सभी परिवहन के साधनों को बंद कर दिया गया था, जिससे आमजन को शुद्ध हवा भी मिलने लगी थी. लेकिन अनलॉक में दोबारा से जीवन पटरी पर आने लगा. लेकिन हवा की गुणवत्ता एक बार फिर खराब होने लग गई है. क्योंकि अनलॉक के दौरान कुछ परिवहन के साधनों को सरकार के द्वारा छूट दी गई थी, जिसके चलते हवा में प्रदूषण फैलने लग गया था.
बता दें कि लॉकडाउन से पहले राजधानी जयपुर में रोजाना प्रदूषण 80 के ऊपर बना हुआ रहता है. वहीं लॉकडाउन के दौरान प्रदूषण गिरकर 50 के नीचे आ गया था. साथ ही एयर क्वालिटी इंडेक्स गिरा था. लेकिन अब राजधानी जयपुर में परिवहन के साधनों को छूट दी गई और धीरे-धीरे वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी हुई और लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स भी बढ़ने लगा. ऐसे में अब अनलॉक वन और 2.0 के बजाय लगातर प्रदूषण में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.