राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर पुलिस ने मारा छापा, संचालक गिरफ्तार

जयपुर में कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने कैफे संचालक को गिरफ्तार किया है.

jaipur news, जयपुर न्यूज, raid on hookah bar, राजस्थान न्यूज
जयपुर में हुक्का बार पर कार्रवाई

By

Published : Feb 13, 2020, 8:14 AM IST

जयपुर.राजधानी के अशोक नगर थाना इलाके में पुलिस ने एक कैफे पर छापामार कार्रवाई की है. जहां पर हुक्का पीते पकड़े गए युवक-युवतियों के चालान भी काटे गए. साथ ही पुलिस ने कैफे संचालक को गिरफ्तार किया है.

जयपुर में हुक्का बार पर कार्रवाई

एसीपी नेमीचंद खारिया के नेतृत्व में कोटपा एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है. काफी समय से पुलिस को कैफे की आड़ में हुक्का बार के संचालन की सूचनाएं मिल रही थी. सूचना पर आई पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में दर्जनों हुक्के, फ्लेवर के डिब्बे सहित कई नशा सामग्री जब्त की है. पुलिस ने बताया कि कैफे का लाइसेंस निरस्त करने के लिए नगर निगम को पत्र लिखा जाएगा. कैफे में कार्रवाई के दौरान 12 से अधिक लड़के-लड़कियां हुक्का और चिलम पीते हुए पाए गए.

यह भी पढ़ें.बड़ा हादसा टलाः सोडाला एलिवेटेड रोड पर ट्रैक से एलाइनमेंट लॉन्चर खिसका

मामले में संचालक के खिलाफ धूम्रपान अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही मौके पर हुक्का पीते हुए पाए गए लोगों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत चालान काटा गया. फिलहाल, अशोक नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details