जयपुर.राजधानी के अशोक नगर थाना इलाके में पुलिस ने एक कैफे पर छापामार कार्रवाई की है. जहां पर हुक्का पीते पकड़े गए युवक-युवतियों के चालान भी काटे गए. साथ ही पुलिस ने कैफे संचालक को गिरफ्तार किया है.
एसीपी नेमीचंद खारिया के नेतृत्व में कोटपा एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है. काफी समय से पुलिस को कैफे की आड़ में हुक्का बार के संचालन की सूचनाएं मिल रही थी. सूचना पर आई पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में दर्जनों हुक्के, फ्लेवर के डिब्बे सहित कई नशा सामग्री जब्त की है. पुलिस ने बताया कि कैफे का लाइसेंस निरस्त करने के लिए नगर निगम को पत्र लिखा जाएगा. कैफे में कार्रवाई के दौरान 12 से अधिक लड़के-लड़कियां हुक्का और चिलम पीते हुए पाए गए.