राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दो से ज्यादा बार रिहा होने वाले तस्करों को पुलिस ने किया चिन्हित, कोर्ट में पेश कर जमानत नहीं देने की लगाएगी गुहार

जयपुर पुलिस द्वारा बीते 1 साल से मादक पदार्थों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. इसके तहत अब तक पुलिस द्वारा 574 तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं गिरफ्तार किए गए तस्करों में से 7 प्रतिशत तस्कर ऐसे हैं जो जेल से जमानत पर रिहा होकर बाहर आने के बाद फिर से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हो जाते हैं. ऐसे में अब पुलिस ऐसे तस्करों को कोर्ट में पेश करेगी और उन्हे जमानत नहीं देने की गुहार लगाएगी.

तस्करों को जमानत नहीं देने की गुहार, Pleading not to give bail to smugglers
तस्करों को जमानत नहीं देने की गुहार

By

Published : Dec 19, 2020, 2:21 PM IST

जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट द्वारा गत 1 वर्ष से मादक पदार्थों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. जयपुर पुलिस की कमिश्नरेट स्पेशल टीम द्वारा इस पूरे ऑपरेशन को चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम और स्थानीय थानों की टीम के साथ मिलकर अंजाम दिया जा रहा है, ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त कुल 574 तस्करों को जयपुर पुलिस द्वारा अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है.

तस्करों को जमानत नहीं देने की गुहार

वहीं गिरफ्तार किए गए तस्करों में से 7 प्रतिशत तस्कर ऐसे हैं जो जेल से जमानत पर रिहा होकर बाहर आने के बाद फिर से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हो जाते हैं. एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अब तक गिरफ्तार किए गए तस्करों की कुंडली खंगाली गई तो उसमें 38 तस्कर ऐसे पाए गए जो जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद बाहर आकर फिर से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हो गए.

पढे़ं-चोरों का दुस्साहस: शोरूम की दीवार में सेंध मारकर डेढ़ लाख की उड़ाई बैटरियां

जिन्हें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो से अधिक बार गिरफ्तार किया है, यानी कि यह 38 तस्कर वैसे हैं जो गिरफ्तार होने के बाद दो से अधिक बार जमानत पर जेल से बाहर आए और फिर से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हो गए. चिन्हित किए गए तस्करों में कानून का कोई भी खौफ नजर नहीं आ रहा है. अब ऐसे में इन तस्करों पर नकेल कसने के लिए जयपुर पुलिस न्यायालय में इन तस्करों को जमानत नहीं देने की गुहार करने जा रही है. इसके लिए कमिश्नरेट स्पेशल टीम द्वारा इन तस्करों की अलग से क्राइम रिकॉर्ड कुंडली बनाई जा रही है. जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details