जयपुर.राजधानी के मुहाना थाना इलाके में संदिग्ध लोगों की धरपकड़ के लिए साउथ जिला पुलिस ने बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया है. साउथ जिले के 200 से भी ज्यादा पुलिसकर्मियों ने कीरो की ढाणी, मालपुरा रोड, मुहाना रोड आदि इलाकों में अपार्टमेंट, कच्ची बस्ती और अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 50 से भी ज्यादा संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने शनिवार रात 3 बजे से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया जो कि रविवार सुबह 8 बजे तक जारी रहा.
जयपुर में पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन पढ़ें:बाड़मेर: सिवाना के मंदिर में हुए चोरी मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि मुहाना थाना क्षेत्र में बढ़ रही चोरी, नकबजनी और वाहन चोरी की वारदातों को देखते हुए पुलिस ने ये सर्च ऑपरेशन चलाया है. इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 से अधिक दोपहिया वाहन भी जब्त किए हैं. जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनके पास किसी भी तरह के कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं. इसके साथ ही जो वाहन जब्त किए गए हैं, उन वाहनों से संबंधित दस्तावेज भी मौके पर नहीं मिले हैं. ऐसे में वाहन चोरी के होने की आशंका जताई जा रही है.
पढ़ें:करौली में प्रसव के दौरान अस्पताल में हुई महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
वहीं, पुलिस हिरासत में लिए गए संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है. हिरासत में लिए गए लोग कब से मुहाना इलाके में चोरी-छिपे रह रहे थे और इन्होंने किस तरह की आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया गया है. इसके बारे में पुलिस जांच कर रही है.