राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एकता कपूर की वेब सीरीज 'XXX: Uncensored 2' पर विवाद, भाजपा नेत्री ने जयपुर में पेश किया परिवाद

मशहूर टीवी सीरियल निदेशक एकता कपूर की ओर से हाल ही में बनाई गई वेब सीरीज 'XXX: Uncensored 2' विवादों में है. इसको लेकर भाजपा नेत्री आंचल अवाना ने वेब सीरीज निदेशक एकता कपूर के खिलाफ जयपुर के भट्टा बस्ती पुलिस थाने में परिवाद पेश किया है.

जयपुर समाचार, jaipur news
आंचल अवाना परिवाद पेश करती हुई

By

Published : Jun 7, 2020, 5:13 PM IST

जयपुर.मशहूर टीवी सीरियल निदेशक एकता कपूर की ओर से हाल ही में बनाई गई वेब सीरीज 'XXX: Uncensored 2' विवादों में है. इसको लेकर भाजपा नेत्री आंचल अवाना ने वेब सीरीज निदेशक एकता कपूर के खिलाफ जयपुर के भट्टा बस्ती पुलिस थाने में परिवाद पेश किया है. अवाना का आरोप है कि 'XXX: Uncensored 2' वेब सीरीज में फौजी परिवार की महिलाओं के चरित्र को लेकर गलत तरीके से फिल्मांकन किया गया है, जिसके कारण समाज के सभी वर्गों में रोष है. आंचल अवाना ने ये परिवाद अधिवक्ता अर्जुन राजपुरोहित के माध्यम से दर्ज कराया है.

एकता कपूर की XXX: Uncensored 2 वेब सीरीज को लेकर जयपुर में परिवाद

उनके अनुसार एकता कपूर की ओर से अपनी वेब सीरीज 'XXX: Uncensored 2' में जिस तरीके से फौजी परिवारों की महिलाओं के संदर्भ में अमर्यादित दृश्य और अनैतिक टिप्पणी की गई है. उससे समाज के विभिन्न वर्ग में उक्त परिवारों के प्रति घृणा की भावना उत्पन्न हुई है.

पढ़ें- सतीश पूनिया का गहलोत पर बड़ा आरोप, कहा- होटल व्यवसाय शुरू करने की अनुमति इसीलिए दी ताकि बाड़ेबंदी हो सके

उनके अनुसार 'XXX: Uncensored 2' वेब सीरीज में फौजी की पत्नी को एक अनैतिक कार्य करने वाली महिला के रूप में दर्शाया गया है और फौजी की वर्दी को फाड़ते हुए दिखाया गया है. ऐसी स्थिति में उक्त दृश्य ना केवल फौजी परिवार बल्कि देश के नागरिकों की भावना और समस्त महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है. परिवादी एवं भाजपा नेत्री आंचल अवाना खुद फौजी परिवार से आती है और उनके पति भी फौज में है. अवाना के अनुसार वे और समाज के विभिन्न वर्ग एवं समाज की महिलाएं इस तरह की फिल्मांकन से काफी आहत है. उन्होंने बताया कि इस मामले में भट्टा बस्ती पुलिस ने परिवाद लेकर जांच कर जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details