जयपुर.साउथ जिला पुलिस ने एटीएम तोड़ने की फिराक में दो आरोपियों को गैस कटर और मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार किया है. वहीं, मोबाइल लूट के प्रयास में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है. दोनों मामलों में कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी साउथ मनोज कुमार के मुताबिक 18 सितंबर की रात्रि गश्त के दौरान सांगानेर सदर थाना पुलिस ने एटीएम एटीएम तोड़ने की फिराक में आए दो आरोपियों को दबोचा. रात में पुलिस की जीप की लाइट में कुछ लोग हरकत करते हुए नजर आए तो नजदीक जाने पर देखा कि 5 लोग एटीएम का शटर खोल चुके थे और वारदात को अंजाम देने ही वाले थे.
पुलिस ने बदमाशों को रंगे हाथ पकड़ लिया. लेकिन इस दौरान तीन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए और दो आरोपियों को पीछा कर पुलिस ने दबोच लिया. आरोपियों के पास एटीएम काटने वाली गैस कटर मशीन और मोटरसाइकिल बरामद की गई. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियो के नाम शोभागमल नागर और बुद्धि प्रकाश नागर हैं.
पढ़ें:मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने लिया रिमांड पर
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 5 बदमाश सीतापुरा रीको एरिया में आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर रुपए चुराने आए थे. जिनका एक साथी सौभागमल नागर एटीएम इंजीनियर है और एटीएम के संबंध में संपूर्ण जानकारी रखता है. मामले में गिरफ्तार आरोपियों से अनुसंधान किया जा रहा है. अन्य फरार तीन आरोपियों की तलाश भी जारी है.
मोबाइल लूट के प्रयास में तीन आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी निरुद्ध
सांगानेर सदर थाना पुलिस ने मोबाइल लूट के प्रयास में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें एक नाबालिग है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह दिन में खाना खाकर घर से कंपनी की तरफ जा रहा था. इस दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार लोगों ने घेरकर पैसा और मोबाइल लूटने की कोशिश की. चिल्लाने पर भीड़ इकट्ठा हो गई और बदमाश भाग गए.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. सांगानेर सदर से पुलिस की स्पेशल टीम ने मोबाइल लूट और छीनाझपटी के चालनसुधा आरोपियों से पूछताछ की. अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर आरोपियों की तलाश की गई. इस दौरान पुलिस की टीम ने आरोपी हिमांशु, सादिर खान और दीपक कुमार को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना है.