जयपुर.कृषि कानून वापस लेने और एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून लाने की मांग को लेकर किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हैं. जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की अनुमति की मांग को लेकर किसान महापंचायत के बैनर तले किसानों ने सोमवार को जंतर-मंतर पर सत्याग्रह किया था. मंगलवार को दूसरे दिन सत्याग्रह शुरू करने से पहले ही किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ेंःजंतर-मंतर पर प्रदर्शन की अनुमति देने की मांग को लेकर किसान महापंचायत ने शुरू किया सत्याग्रह
किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने आज एक बयान जारी कर बताया कि मंगलवार को दूसरे दिन किसान सत्याग्रह करने के लिए मेट्रो ट्रेन से जंतर-मंतर पहुंचे थे. जंतर-मंतर के पास ही पटेल चौक मेट्रो स्टेशन से किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया. जहां से पुलिस उन्हें बस में बिठाकर संसद थाना ले गई.