राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जयपुर पुलिस ने दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पीड़िता ने आरोपी रामावतार सिंह राजपूत के खिलाफ 13 फरवरी को दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. वहीं पुलिस ने जयपुर में वाहन चोरी के एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

Jaipur Crime news, जयपुर न्यूज
जयपुर में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 20, 2021, 2:20 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में आरोपी रामावतार सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशन में विश्वकर्मा थाना अधिकारी मांगीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक महिला ने आरोपी रामावतार सिंह राजपूत के खिलाफ 13 फरवरी को दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने अनुसंधान के दौरान आवश्यक कार्रवाई के बयान, धारा 164 सीआरपीसी के बयान और पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें.जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, शारजाह से तस्करी कर लाए 70 लाख का सोना जब्त

वाहन चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

जिला स्पेशल नॉर्थ टीम और विद्याधर नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है. वाहन चोरी के मामले में आरोपी सलमान को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आरोपी से चोरी किए गए वाहनों और गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में भी पूछताछ कर रही है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के निर्देशन में विद्याधर नगर थाना अधिकारी वीरेंद्र कुरील के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. कार्रवाई में जिला स्पेशल टीम के सहायक उपनिरीक्षक हरिओम सिंह, हेड कांस्टेबल चंद्रपाल, मोहनलाल, सुरेंद्र, जयसिंह, कांस्टेबल बुधराम, दिलबाग, हनुमान सिंह और कानाराम की सराहनीय भूमिका रही है.

यह भी पढ़ें.बाड़मेर: अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर महिला के साथ कई बार दुष्कर्म का मामला

दो आरोपियों के कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा और चोरी का सामान बरामद

राजधानी जयपुर की मालपुरा गेट थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा और चोरी का सामान बरामद किया है. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के मुताबिक चोरी और बदमाशों की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए और अपराधियों की धरपकड़ के लिए एडिशनल डीसीपी अशोक चौहान और एसीपी नेमीचंद खारिया के निर्देशन में मालपुरा गेट थाना अधिकारी रायसल सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने अथक प्रयास करते हुए बदमाश संजय सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया है.

यह भी पढ़ें.अलवर में धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहा स्थाई वारंटी गिरफ्तार

वहीं दूसरे आरोपी सोनू छिपा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया है. आरोपी के कब्जे से गैस सिलेंडर, भगोना, परात, कढ़ाई समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस दोनों आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details