राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CORONA से जंग में पुलिस की अपील, घरों में रहकर एक अच्छे नागरिक की भूमिका अदा करें

जयपुर में कोराना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में जयपुर पुलिस ने आम लोगों से घरों में रह कर लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है. साथ ही प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की है.

पुलिस ने लोगों से की अपील,  police appeal to people
आमजन से पुलिस की अपील

By

Published : Apr 3, 2020, 4:28 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जयपुर पुलिस की ओर से लगातार आमजन से घरों में रहने की अपील की जा रही है. इसके साथ ही लोगों से सरकार की ओर से जारी की गई गाइड लाइन की पालना करने के लिए भी कहा जा रहा है. साथ ही पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करने की अपील भी आमजन से कर रही है.

आमजन से पुलिस की अपील

बता दें कि प्रत्येक थाना स्तर पर पब्लिक ऐड्रेसिंग सिस्टम के माध्यम से पुलिस आमजन से अपील कर रही है और कोरोना वायरस को हराने में पूरा सहयोग मांग रही है. इसके साथ ही कोरोना की लड़ाई को जीतने के लिए मेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी और मीडिया कर्मियों का पूरा सहयोग कर एक अच्छा नागरिक होने की भूमिका अदा करने की अपील भी आमजन से की जा रही है.

ये पढ़ेंःराजस्थान में 35 तबलीगी जमाती Corona Positive, चिकित्सा मंत्री बोले- किसी को ये हक नहीं, खुद संक्रमित होकर दूसरों को संक्रमित करें

महेश नगर थाना अधिकारी बालाराम चौधरी ने बताया कि, आमजन से लगातार घरों में रहने की अपील की जा रही है. अति आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकलने को कहा जा रहा है. इसके साथ ही यदि कोई व्यक्ति अति आवश्यक कार्य होने पर बाहर जाता है और कार्य पूरा होने पर जब पुनः घर वापस लौटता है तो उसे खुद को सैनिटाइज करने और आराम करते हुए खुद को आइसोलेट करने के लिए भी कहा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details