जयपुर. राजधानी जयपुर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जयपुर पुलिस की ओर से लगातार आमजन से घरों में रहने की अपील की जा रही है. इसके साथ ही लोगों से सरकार की ओर से जारी की गई गाइड लाइन की पालना करने के लिए भी कहा जा रहा है. साथ ही पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करने की अपील भी आमजन से कर रही है.
बता दें कि प्रत्येक थाना स्तर पर पब्लिक ऐड्रेसिंग सिस्टम के माध्यम से पुलिस आमजन से अपील कर रही है और कोरोना वायरस को हराने में पूरा सहयोग मांग रही है. इसके साथ ही कोरोना की लड़ाई को जीतने के लिए मेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी और मीडिया कर्मियों का पूरा सहयोग कर एक अच्छा नागरिक होने की भूमिका अदा करने की अपील भी आमजन से की जा रही है.