जयपुर. कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के चलते बीते साल ओलंपिक खेलों को स्थगित कर दिया गया था. हालांकि, इस बार भी कोविड-19 संक्रमण से हालात बिगड़ रहे हैं, लेकिन खिलाड़ियों को उम्मीद है कि तय समय पर इस बार टोक्यो में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेल शुरू होंगे और ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके खिलाड़ी देश के लिए पदक जीतेंगे.
पढ़ें- SPECIAL: कोरोना से खतरे में है नौकरानियों की आजीविका
23 जुलाई से 8 अगस्त तक टोक्यो में आयोजित होने वाले ओलंपिक को लेकर राजस्थान से क्वालीफाई कर चुके खिलाड़ियों ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. खिलाड़ी बायो बबल में रहकर तैयारियां कर रहे हैं ताकि संक्रमण की चपेट में ना आ सके. इस बार देश भर से करीब 90 से ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों ने अलग-अलग खेलों के लिए क्वालीफाई किया है.
राजस्थान की बात की जाए तो ओलंपिक कोटा प्राप्त कर चुके खिलाड़ियों में अपूर्वी चंदेला दिव्यांश पवार निशानेबाजी में, भावना जाट एथलेटिक्स में और हाल ही में नौकायान खेल से जुड़े जयपुर के खिलाड़ी अर्जुन लाल जाट ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. इसके अलावा पैरा ओलंपिक से भी राजस्थान के कई खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है और पैरा ओलंपिक से जुड़े खिलाड़ियों ने भी तैयारियां शुरू कर दी है.
अलग-अलग सेंटर्स पर कर रहे अभ्यास
खिलाड़ी कोविड-19 संक्रमण की चपेट में नहीं आए, इसके लिए खेल सेंटर्स पर बायो बबल तैयार किया गया है. नौकायान खेल से जुड़े अर्जुन लाल जाट इन दिनों पुणे में स्थित आर्मी स्पोर्ट्स संस्थान में तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं. उनका कहना है कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान खुद को फिट रखना एक सबसे बड़ा चैलेंज है. ऐसे में शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी फोकस किया जा रहा है.
पढ़ें- कोरोना काल में गाड़िया लोहार परिवारों की मुसीबत, 'यही हालात रहे तो भूखे मर जाएंगे सरकार'