जयपुर. प्रदेश में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के ऊपर पहुंच चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में शनिवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.
जहां एक ओर कोविड-19 संक्रमण से आमजन पहले से ही त्रस्त है, तो दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी बढ़ोतरी के चलते दोहरी मार आमजन पर पड़ रही है. शनिवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. पेट्रोल पर 27 पैसे तो, वहीं डीजल पर 31 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
पढ़ें-स्वायत्त शासन कार्यालय में लगा Vaccination Camp, उपमहापौर ने लंबित कैंप शुरू करने के लिए CM गहलोत को लिखा पत्र
जिसके बाद पेट्रोल के दाम 100.53 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 93.75 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं. यह बढ़ोतरी लगभग एक या दो दिन बाद हो रही है और अब तो पेट्रोल भी 100 रु प्रति लीटर से ऊपर पहुंच चुका है. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद इस पर राजनीति भी जमकर दी जा रही है और कांग्रेस और बीजेपी में आमने-सामने नजर आ रही है. हाल ही में गहलोत सरकार ने तेल की बढ़ती कीमतों पर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया था और तेल की कीमतों में कमी करने की मांग भी रखी थी, ताकि आमजन को राहत मिल सके.